Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने छठ और दिवाली से पहले जीएसटी दरों में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बदलाव सिर्फ बिहार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए है। उनकी मानें तो इससे त्योहारों पर खरीदारी बढ़ेगी और लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
जीएसटी दरों में बदलाव का असर
वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी में यह बदलाव सोच-समझकर किया गया है ताकि जनता को सीधे लाभ मिले। उनका कहना है कि 100 रुपये में पहले जो सामान मिलता था, अब उसमें ज्यादा सामान खरीदा जा सकेगा। हालांकि, गुटखा-तंबाकू के बढ़े दाम से बिहार जैसे राज्यों को नुकसान होगा, लेकिन सरकार ने इसे अन्य तरीकों से संतुलित करने की योजना बनाई है।
उद्योगों से बातचीत जारी
वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दरों में कटौती का लाभ जनता तक पहुंचे। इसके लिए उद्योगों और व्यापारियों से लगातार बातचीत हो रही है ताकि कोई भी बहाना बनाकर जनता को वंचित न किया जाए। कंपनियों ने भी आश्वासन दिया है कि वे इस बदलाव का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।
यह भी जरूर पढ़ें...
Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार को मां लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा से पाएं धन-समृद्धि और सुख-शांति
Neem Ka Thana: नीमकाथाना में 13 सितंबर को आयोजित होगा विशाल रक्तदान महोत्सव, जानें कैसे बनें हिस्सा?
विपक्ष पर वार
कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो लोग पहले जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहते थे, अब वही सरकार के सुधारों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव किसी के दबाव में नहीं, बल्कि आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। विपक्ष के आरोपों के बावजूद मोदी सरकार ने कर सुधारों को अमल में लाने का साहस दिखाया है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert