Cardless Cash Withdrawal: अब एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं है। बिना डेबिट कार्ड के भी आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। जानिए बिना कार्ड के एटीएम से कैश निकालने का तरीका (Cardless Cash Withdrawal Process)।
Advertisement
कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में कार्ड ले जाना भूल जाते हैं। पहले ऐसा होने पर आप बिना कार्ड के एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते थे। मगर अब आप SBI, HDFC, PNB तमाम बैंकों ने कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा को शुरू कर दिया है।
जानिए बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकालने का तरीका: Cardless Cash Withdrawal Process
- सबसे पहले संबंधित बैंक के ATM पर जाएं
- ATM के मेन्यू में से UPI Cash Withdrawal का ऑप्शन चुनिए
- एटीएम स्क्रीन पर QR कोड दिखेगा
- अपने स्मार्टफोन में UPI पेमेंट ऐप को खोलें
- यूपीआई एप से QR स्कैनर कोड ऑन करके QR कोड को स्कैन करें
- QR कोड के स्कैन होने पर अमाउंट डालें और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना UPI पिन डालें और कैश निकालें
यह भी जरूर पढ़ें...
Advertisement
कार्डलेस कैश विड्रॉल के लिए ये भी जरूरी (Cardless Cash Withdrawal UPI Enable)
आपको ये भी ध्यान देना होगा कि अपने बैंक खाते से यूपीआई को इनबेल कर लें। अगर आपके बैंक खाते में यूपीआई इनेबल नहीं होगा तो आपको कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






