Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Delhi High Court ने Meta को फटकारा, मीडिया हाउस के Page Block करने के मामले पर कही ये बातें

Delhi High Court On Meta: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा इन दिनों कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसती जा रही है। दिल्ली हाई कोर्ट ने Meta Case पर सुनवाई करते हुए कई बातें कही हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Delhi High Court On Meta: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा इन दिनों कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसती जा रही है। मीडिया हाउस के पेज को ब्लॉक करने के मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि मेटा कंपनी का काम करने का तरीका “सरकारी ऑफिस से भी बदतर” मालूम होता है। साथ ही मेटा को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की भी जरूरत है।

Advertisement

जानिए क्या है मामला?

मंगलवार यानी 30 अप्रैल को सीजे मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने मीडिया हाउस टीवी टुडे नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की एक याचिका पर सुनवाई की। बता दें, मीडिया कंपनी ने कहा है कि तीसरे पक्ष की शिकायत मिलने पर उनके इंस्टाग्राम पेज ‘हार्पर बाजार इंडिया’ को ब्लॉक किया गया है। हालांकि, किसी थर्ड पार्टी द्वारा शियाकत मिलने पर पेज को कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर ब्लॉक किया गया।

इसी मामले को लेकर मीडिया हाउस ने मेटा के खिलाफ याचिका दायर की और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 2021 (IT Act 2021) के नियम 3(1) (सी) की संवैधानिकता को भी चुनौती दी है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

मेटा सरकारी विभाग से भी बदतर

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बेंच ने कहा कि मेटा मीडिया कंपनी की याचिका का उचित जवाब देने में विफल रही है। साथ ही इस पर जोर देते हुए बेंच ने ये टिप्पणी की कि मेटा की कार्यप्रणाली एक सरकारी विभाग से भी बदतर है। साथ ही बेंच ने मेटा को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने का कहा।

मेटा के वकील ने कहा

इस मामले को लेकर मेटा के वकील तेजस करिया ने पीठ को सूचित किया, हार्पर बाजार का इंस्टाग्राम पेज 3 कॉपीराइट स्ट्राइक के बाद ही ब्लॉक किया गया था। साथ ही वकील ने ये भी स्पष्ट रूप से कहा कि टीवी टुडे को मेटा की ओर से भेजा गया जवाब कोई अंतिम निर्णय नहीं है और हमें इस पर जवाब देने के लिए कुछ समय चाहिए।

Advertisement

बता दें, इस मामले की सुनवाई अभी जारी है। अभी तक मेटा की ओर से टीवी टुडे नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के पेज को अनब्लॉक नहीं किया गया है। हालांकि, अभ देखना है कि कोर्ट इस मामले को लेकर अंतिम फैसला क्या सुनाती है। आज भी इस मामले को लेकर सुनवाई जारी है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link