Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

एक और बड़ा ट्रेन हादसा, 4 मरे कई घायल, 10 डिब्बे बेपटरी, AC बोगी का शीशा तोड़ निकले बाहर- Dibrugarh Express Derailed

Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express Accident) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण 4 यात्रियों के मरने की बात भी सामने आई है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express Accident) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण 4 यात्रियों के मरने की बात भी सामने आई है।

Advertisement

यूपी के गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) डिरेल हो गई जिसके बाद उसके कई डिब्बे पटरी से उतरे और देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों में हड़कंप मच गया। साथ ही आसपास के लोग भी बेपटरी होते ट्रेन को देखकर मदद के लिए पहुंचे।

Chandigarh Dibrugarh Express Accident Latest Update

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

अब तक चार यात्रियों के मरने की खबर

इस ट्रेन हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक करीब 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। रेलवे सुरक्षा विभाग की ओर से घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक इसके कारण की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

एसी बोगी को अधिक नुकसान

बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के सबसे अधिक एसी बोगी को नुकसान पहुंचा है। इसमें फंसे यात्रियों को बुरा हाल था। कई यात्रियों को शीशा तोड़कर के बाहर निकाला गया। साथ ही स्लीपर कोच में फंसे यात्रियों को भी निकाला गया।

Advertisement

घायलों का इलाज जारी, सीएम योगी ने ली जानकारी

इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय रेलवे की टीम पहुंची। साथ ही बचाव टीम के साथ-साथ मेडिकल की टीम पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई। यात्रियों को निकालने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस घटना की जानकारी यूपी के सीएम योगी ने भी ली है।

ये पढ़िए- Kanchenjunga Express Train Accident: मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, 15 की मौत, सैकड़ों घायल, CM ममता बनर्जी ने जताया दुख

Advertisement

कहां से कहां तक जाती है Dibrugarh Express

ट्रेन संख्या 15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाती है। गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार को दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास ये पटरी से उतर गई।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link