Election Knowledge: दिव्यांगजन प्रमुख मतदाता है। अक्सर देखा जाता है कि उन्हें हो रही असुविधाओं के कारण वह अपना बहुमूल्य वोट नहीं दे पाते हैं। दिव्यांग्जन के लिए मतदान प्रक्रिया आसान बनाना तथा उन्हें चुनाव प्रक्रिया से जोड़ना भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) का कर्तव्य है। इसलिए दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने सक्षम एप्लीकेशन (Saksham App ECI) विकसित किया।
Lok Sabha Election 2024: इस एप्लीकेशन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ लेना दिव्यांगजनों के लिए आसान है, क्योंकि इसका इंटरफेस और डिजाइन उनके अनुकूल विकसित किया गया है। इस एप्लीकेशन द्वारा मतदाता पहचान तथा पंजीकरण की प्रक्रिया आसान हो जाती है। आईए जानते हैं कि सक्षम एप्लीकेशन में क्या फीचर है? चुनावी सेवा का अनुरोध कैसे किया जा सकता है?
Election Knowledge: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? चुनाव आयोग घर बैठे देता है ये सुविधा
यह भी जरूर पढ़ें...
दिव्यांगजन सक्षम एप्लीकेशन से चुनावी सेवा का अनुरोध कैसे करें? (How to Use Saksham App in Hindi)
सक्षम एप्लीकेशन से चुनावी सेवा प्राप्त करने के लिए पहली बार मतदाताओं को अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे- अपना नाम, अपना पता व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का स्थानीय विवरण भी दर्ज करना होगा।
पंजीकृत मतदाता को वोटर आईडी कार्ड के एपिक नंबर को दर्ज करना होगा। इसके पश्चात बीएलओ अधिकारी मतदाता के घर जाकर अन्य औपचारिक प्रक्रिया पूरी करेगा। तत्पश्चात मतदाता द्वारा अनुरोध की गई सेवा प्रदान हो जाएगी।
दिव्यांगजनों को मतदान के लिए कौन सी सुविधाएं दी जाती है? (Saksham App Features)
चुनाव में दिव्यांग जनों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किए गए इस सक्षम एप्लीकेशन द्वारा निम्न सुविधा दी जाती है-
– मतदान के पंजीकरण की सुविधा।
– मतदान के दिन व्हीलचेयर सुविधा।
– मतदान केन्द्र ढूंढने व मतदान केंद्र पर व्यवस्था जानने की सुविधा।
– वोट डालने में मदद करने की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
सक्षम एप्लीकेशन के फीचर्स क्या है?
– दृष्टि बाधित दिव्यांग जनों के लिए आवाज सहायता की सुविधा
– टेक्स्ट टू स्पीच सुविधा।
– एक्सेसिबिलिटी सुविधा जैसे- फॉन्ट साइज, कलर चेंज की सुविधा ताकि दिव्यांगजन आसानी से पढ़ व समझ पाए।
– शिकायत के सुविधा- मतदान की प्रक्रिया में यदि दिव्यांग जन को किसी प्रकार की असुविधा हुई है तो इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है।
Find My Polling Station: घर बैठे अपना मतदान केंद्र कैसे खोजें, यह है सबसे आसान तरीका