Avadh Ojha in Politics: प्रसिद्ध शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। दोपहर 12 बजे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
अवध ओझा, जो “ओझा सर” के नाम से UPSC छात्रों के बीच मशहूर हैं, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से ताल्लुक रखते हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोंडा में पूरी की और ग्रेजुएशन फातिमा इंटर कॉलेज से किया। ओझा सर UPSC तैयारी के क्षेत्र में एक चर्चित नाम हैं और लाखों छात्रों को प्रेरित कर चुके हैं।
दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस भी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। हालांकि, AAP ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इससे यह तय हो गया है कि इस बार चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होगा।
AAP की इस रणनीति को राजनीतिक विशेषज्ञ पार्टी के आत्मविश्वास के तौर पर देख रहे हैं। वहीं, अवध ओझा जैसे प्रभावशाली व्यक्ति का पार्टी में शामिल होना, AAP के एजेंडे को और मजबूती देगा।