Free Ration Kab Tak Milega: बजट 2024-25 (Budget 2024) में फ्री राशन PMGKAY (Free Ration) को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया है। इस बजट में साफ हो चुका है कि भारत में कब तक मुफ्त में गरीब लोगों को अनाज मिलेगा।
सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) को पांच सालों के लिए बढ़ाने का घोषणा कर दिया है।
मंगलवार को संसद में बजट पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मुफ्त दिए जा रहे राशन को लेकर जानकारी दी। मोदी सरकार ने ये साफ कर दिया है कि अगले पांच सालों तक जनता को मुफ्त राशन (PMGKAY) दिया जाएगा। इस हिसाब से आपको मुफ्त राशन 2029 तक मिलने वााल है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana
बता दें, कोरोना महामारी काल में केंद्र सरकार ने सभी लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। गरीब जनता को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की थी। हालांकि, बीच में इसको बंद करने की खबरें आई लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि मुफ्त राशन योजना का लाभ आप 2029 तक ले सकते हैं।
ये पढ़िए- Budget 2024: सोना-चांदी से लेकर ये चीजें हुईं हैं सस्ती, देखिए पूरी लिस्ट
1 लाख सैलरी पाने वाले के खाते में 15000 रुपये ट्रांसफर
सैलरी वालों के लिए बजट में एक अहम घोषणा की गई है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि एक लाख रुपये महीने तक की नौकरी करने वालों के खाते में अधिकतम 15000 रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे इंप्लायर को हर महीने तीन हजार तक मदद दी जाएगी, जो कर्मचारी के ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन में जाएगा।