Budget 2024 Announcement Live Updates in Hindi: बजट 2024 की लेटेस्ट न्यूज और पल पल के अपडेट के लिए 89.6 एफएम सीकर के इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए।
Budget 2024 full List of Cheaper Items: देखिए पूरी लिस्ट
बजट में सोना चांदी, मोबाइल फोन, दवाई-इलाज आदि को लेकर घोषणाएं हुई हैं। जानिए बजट 2024 में किन किन चीजों को सस्ता किया गया है (Budget 2024 full List of Cheaper Items)?
PM Modi Speech On Budget 2024: रोजगार के अवसर देने वाला बजट
बजट 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बजट में सरकार ने ‘रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की है। इससे रोजगार के कई अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा।
1 लाख सैलरी पाने वाले के खाते में 15000 रुपये ट्रांसफर
सैलरी वालों के लिए बजट में एक अहम घोषणा की गई है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि एक लाख रुपये महीने तक की नौकरी करने वालों के खाते में अधिकतम 15000 रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे इंप्लायर को हर महीने तीन हजार तक मदद दी जाएगी, जो कर्मचारी के ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन में जाएगा।
Budget 2024-25 Live Updates: बिहार के लिए सौगात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “… 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा”
Budget 2024-25 Live Updates: मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई
केंद्रीय बजट 2024-25 में MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है। MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई। मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई।
Budget 2024-25 Live Updates: आदिवासियों के लिए घोषणा
आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय ‘उन्नत ग्राम अभियान’ शुरू किया जाएगा। यह योजना आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज को अपनाएगी। इससे 63 हजार गांवों को कवर किया जाएगा जिससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ मिलेगा।
Education Loan: एजुकेशन लोन पर छूट
प्रति वर्ष 25 हजार छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट पर मिलेंगे।
Nirmala Sitharaman Budget Speech: रोजगार और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़
युवाओं और बेरोजगारी को ध्यान में रखकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है। इससे देश के युवाओं को रोजगार में काफी हद तक फायदा मिलने वाला है।
Budget 2024-25 Live Updates: वित्त मंत्री पेश कर रही हैं बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैसे ही शाइन करेगी जैसा की उम्मीद है। हम तरक्की की राह पर हैं।
Budget 2024-25 Live Updates: संसद पहुंचे पीएम मोदी
आज केंद्रीय बजय पेश होने जा रहा है। इसको लेकर पीएम मोदी संसद पहुंच चुके हैं। यहां पर पीएम मोदी ने बजट को मंजूरी मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे।
Union Budget 2024-25: गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बाद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे हैं। इसके अलावा अन्य सांसद भी संसद पहुंच रहे हैं। जहां आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं।
Union Budget 2024-25 को राष्ट्रपति की औपचारिक मंजूरी मिली
केंद्रीय बजट 2024-25 को राष्ट्रपति की औपचारिक मंजूरी मिल गई है। बस कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। बता दें, बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी लेनी होती है। इसके बाद सरकार की ओर से बजट पेश किया जाता है।
निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
आज बजट पेश किया जाना है। इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। करीब नौ बजे निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंची थी।
Union Budget 2024 LIVE Updates: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल
आज बजट वाले दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ है। सुबह 9:12 बजे बीएसई सेंसेक्स 222.22 (0.28%) की बढ़त के साथ 80,724.30 पर और निफ्टी 59.65 (0.24%) की बढ़त के साथ 24,568.90 पर खुला है। देखना है बजट के बाद इस पर क्या असर दिखता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल (मंगलवार) सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। ये भी कहा जा रहा है कि इस बार विपक्ष बजट को लेकर सरकार को घेरेगा भी।
आम लोगों को बजट में क्या फायदा मिल सकता है
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये बजट खास होने वाला है। अब देखना ये है कि इस बार के बजट में आम लोगों के लिए क्या खास होता है। उम्मीद है कि इस बार सैलरी वालों, मीडिल क्लास को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाएगा।
बजट 2024 लाइव- सबकी निगाहें क्या होंगी घोषणाएं
बजट 2024 मंगलवार को आ रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट 2024 पेश करेंगी। सबकी निगाहें होने वाली घोषणाओं पर टिकी हैं।