IRCTC Ticket Booking Rules: ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC एप का इस्तेमाल होता है। आजकल अधिकतर लोग IRCTC के जरिए ही रेल टिकट बुक करते हैं। मगर आईआरसीटीसी से टिकट बुक (IRCTC Ticket Booking) करते समय एक गलती आपको जेल में भेज सकती है।
अगर आप भी रेल टिकट बुक करने के लिए IRCTC App का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये नियम जान लेना चाहिए। इस नियम के कारण आपको जेल हो सकती है। आपको ये गलती करने से बचना चाहिए। चलिए जान लेते हैं कि आपको IRCTC से टिकट बुक करते समय क्या गलती नहीं करनी चाहिए।
आप ऑनलाइन टिकट बुक (Online Train Ticket Booking) करने के लिए IRCTC की वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये नियम जान लेना चाहिए।
यह भी जरूर पढ़ें...
- IRCTC के जरिये पर्सनल आईडी से कितने टिकट बुक (IRCTC Train Ticket Booking) किए जा सकते हैं?
- क्या पर्सनल IRCTC आईडी से किसी और का टिकट बुक करने पर जेल हो सकती है?
- क्या आप IRCTC के जरिये अपने पर्सनल आईडी से टिकट बुक करके बेच सकते हैं?
IRCTC के जरिये पर्सनल आईडी से कितने टिकट बुक (IRCTC Train Ticket Booking) किए जा सकते हैं?
IRCTC ने ई-टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे नियमों के तहत एक IRCTC यूजर अपनी पर्सनल आईडी से हर माह अधिकतम 12 टिकट बुक कर सकते हैं। इससे अधिक टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।
क्या पर्सनल IRCTC आईडी से किसी और का टिकट बुक करने पर जेल हो सकती है?
पर्सनल IRCTC आईडी से किसी और का टिकट बुक करने को लेकर भी नियम है। आप अपने घर के परिवार के सदस्य या रिश्तेदारों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन आपको बिना जान पहचान के लोगों का टिकट बुक नहीं करना चाहिए। अगर बिना जान पहचान वाले का टिकट बुक करते हैं तो पकड़े जाने पर एक्शन हो सकता है।
क्या आप IRCTC के जरिये अपने पर्सनल आईडी से टिकट बुक करके बेच सकते हैं?
इसको लेकर भी आईआरसीटीसी का नियम बहुत सख्त है। पर्सनल आईडी से आप रेल टिकट बुक करके बेच नहीं सकते हैं। अगर आप रेल टिकट को बेचते समय धरे जाते हैं तो आपको इसके लिए जेल जाना पड़ सकता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






