Loksabha Election 2024: आज लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। मंगलवार को अहमदाबाद में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने एक साथ वोटिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद समर्थकों के साथ बातचीत की और हंसी मजाक भी किया। मतदान करने की पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। चलिए एक बार हम उन तस्वीरों को देखते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में राजभवन से अहमदाबाद के मतदान केंद्र निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। यहां पर गृह मंत्री मोदी ने पीएम मोदी का जोरशोर से स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने पोलिंग बूथ के अधिकारियों से थोड़ी बातचीत की और फिर जाकर मतदान किया। गौरतलब है, गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं।
Voted in the 2024 Lok Sabha elections! Urging everyone to do so as well and strengthen our democracy. pic.twitter.com/PlLCw7Fwe3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2024
पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि ‘मैं हमेशा यहीं पर वोट डालने आता हूं। अमित भाई यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं, चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे देश में दान का खास महत्व है और इसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए।
#WATCH | An elderly woman ties rakhi to PM Modi as he greets people after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/pGKPQhQiQd
— ANI (@ANI) May 7, 2024
#WATCH via ANI Multimedia | PM Modi shares light-hearted moment with kids after casting vote in Ahmedabad | Lok Sabha Elections#PMModi #LokSabhaElection2024 #Election2024https://t.co/1Vn6McjTRk
— ANI (@ANI) May 7, 2024
इस दौरान पीएम मोदी को एक बुजुर्ग महिला ने राखी बांधी। साथ ही एक महिला के बच्चे को पीएम मोदी ने गोद में लेकर खिलाया भी। इस तरह से पीएम मोदी ने मतदान प्रक्रिया के साथ-साथ जनता के साथ संपर्क भी किया।