LPG E KYC Last Date: एलपीजी गैस कस्टमर के लिए ये बड़ी खबर है। ये ना करने से गैस कनेक्शन बंद हो सकता है और ना ही आपको गैस की सब्सिडी मिलेगी। आपने अगर अभी तक एलपीजी ईकेवाईसी (LPG E KYC) नहीं करवाया है तो आपका गैस कनेक्शन मुसीबत बढ़ा सकता है। एलपीजी ईकेवाईसी की अंतिम तारीख (LPG E KYC Last Date) पास है। चलिए हम आपको बता देते हैं कि एलपीजी ईकेवाईसी कैसे करना है (LPG E KYC Online) और एलपीजी ईकेवाईसी की लास्ट डेट (LPG E KYC Last Date 2024) क्या है?
रसोई गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी करने के लिए पहले ही कहा गया था। इसको लेकर मंत्रालय ने कहा था कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। पहले इसकी सीमा 31 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई थी। बाद में, गैस कनेक्शन की ईकेवाईसी करने की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया।
एलपीजी ईकेवाईसी की लास्ट डेट (LPG E KYC Last Date 2024)
एलपीजी ईकेवाईसी की लास्ट डेट (LPG E KYC Last Date 2024) को लेकर जानकारी आई है कि आप 31 मई तक ये काम कर सकते हैं। अगर आप ये नहीं करते हैं तो आपका रसोई गैस कनेक्शन 1 जून से बाधित हो सकता है। इससे आपको दिक्कत हो सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
एलपीजी ईकेवाईसी कैसे करना है (LPG E KYC Online)
एलपीजी ईकेवाईसी करने के लिए आपको सबसे आसान तरीका बता देते हैं। आप अपने पास के गैस एजेंसी पर चले जाएं। वहां पर जाने के बाद आपको एलपीजी ईकेवाईसी करने की सुविधा मुफ्त में मिल जाएगी। ये सबसे आसान और बेहतर तरीका है।
पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट- जो कोख से लड़कर दुनिया में आई हैं, वो बेटियां शोकपत्र बांटने से नहीं मरतीं
एलपीजी ईकेवाईसी के लिए दस्तावेज (LPG E KYC Documents)
आपको हम ये बता देते हैं कि एलपीजी ईकेवाईसी के लिए दस्तावेज क्या लेकर जाना है। उपभोक्ता जिनके नाम से कनेक्शन है वह अपना आधार कार्ड और गैस पासबुक लेकर गैस एजेंसी के कार्यालय चले जाएं। वहीं पर ये काम आसानी से हो जाएगा।