Bus Accident: पाकिस्तान में शादी समारोह से लौट रही बस नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा दोपहर एक बजे गिलगित-बाल्टिस्तान के तेयार जिले में हुआ। जहां बस एस्टोर से चकवाल जा रही थी। बस में शादी समारोह के मेहमान सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक तेलची पुल पार करते समय नियंत्रण खो बैठा। जिससे बस नदी में गिर गई। नदी से 13 शव बरामद किए गए हैं। दुल्हन को घायल अवस्था में बचा लिया गया था लेकिन बाद में गिलगित के आरएचक्यू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 12 लोगों के लापता होने की सूचना है और उन्हें मृत मान लिया गया है।
मौसम खराब होने की वजह से उनकी खोज में मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय लोग और अधिकारी मिलकर खोज अभियान चला रहे हैं। मृतकों में 19 एस्टोर के और 4 चकवाल के थे, जिसमें दूल्हा भी शामिल है। क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फारुक ने बताया कि पास के डायमर भाषा बांध परियोजना के ठेकेदार भी खोज अभियान में शामिल हो गए हैं। डायमर के डिप्टी कमिश्नर और अधीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान का समन्वय कर रहा है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






