Modi 3.0 Oath Ceremony Details: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर सरकार बनने को लेकर दुविधा थी। मगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar), चंद्रबाबु नायडू के समर्थन के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री (PM Modi Oath Ceremony) बनने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा। हालांकि, गठबंधन की सरकार होने के कारण मंत्रीमंडल बहुत सारे नए चेहरे देखने को मिलेंगे। चलिए मोदी 3.0 शपथ समारोह (Modi 3.0 Oath Ceremony) की खास बातें जानते हैं।
8 जून को पीएम मोदी लेंगे शपथ
प्राप्त खबरों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में एनडीए गठबंधन की बैठक की गई। इस बैठक में गठबंधन ने पीएम मोदी को अपना नेता चुना और नई सरकार बनाने की बात पर सहमति बनी। 8 जून को नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। तीसरी बार पीएम मोदी का आना पक्का हो चुका है।
EVM: जानिए, मतगणना और रिजल्ट के बाद EVM का क्या होता है, ये जानकारी सच में बड़ी दिलचस्प है
नीतीश कुमार जा रहे हैं लंदन
इसी बीच ये खबर आ रही है कि नीतीश कुमार लंदन जा रहे हैं। कुछ स्वास्थ्य कारणों से वो हर साल लंदन जाते हैं। इस बार भी शपथ ग्रहण समारोह से निकलने के बाद वो लंदन के लिए रवाना होंगे। साथ ही वो मंत्रीमंडल की लिस्ट भी तैयार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार केबिनेट में बिहार के मंत्रियों की संख्या अधिक देखने को मिले। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार अगले मंगलवार को लंदन निकलने वाले हैं।
इन देशों को भेजा गया निमंत्रण
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के मेहमान शामिल हो सकते हैं। इसके लिए कई देशों के प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं को न्योता भेजा गया है।
Who Is Sukumar Sen: कौन थे भारत के पहले चुनाव आयुक्त, जिनपर बनने जा रही है फिल्म
बता दें, नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानंत्री कल बुधवार को इस्तीफा दिया था। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था। उनका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। उससे पहले एनडीए ने सरकार बनाने का फैसला ले लिया है।