Ad image
Sun Aug 24, 4:47 am Sikar
24°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 93% | 🌬 हवा: 1.47 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

‘बहनों का सिंदूर छीनोगे तो मिटा दिए जाओगे…’, पाकिस्तान को मोदी की ललकार, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें- PM Modi Speech on Operation Sindoor

Sun Aug 24, 4:47 am Sikar
24°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 93% | 🌬 हवा: 1.47 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

PM Modi Speech on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को देश की बेटियों के सम्मान का प्रतीक बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा ब्योरा दिया। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर 100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया गया।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

PM Modi Speech on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जोशीले भाषण में देशवासियों को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए निर्दोष नागरिकों के हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना ने न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के क्रूर चेहरे से रूबरू कराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक भावुक और आक्रामक भाषण में आतंकवाद पर भारत की निर्णायक कार्रवाई को जनता के समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारना, देश को तोड़ने की गंदी साजिश थी। इस बर्बर घटना ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से झकझोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की पूरी छूट भारतीय सेनाओं को दे दी गई है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ नाम नहीं, जन भावना की शक्ति है

मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश की हर बेटी, बहन और मां को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि सिंदूर छीनने वालों को अब अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह ऑपरेशन नारी सम्मान की रक्षा का संकल्प है, जिसे भारतीय सेनाओं ने हिम्मत, तकनीक और समर्पण से पूरा किया। आज हर आतंकी संगठन समझ चुका है कि भारत की माताओं-बहनों की अस्मिता से खिलवाड़ करने का क्या परिणाम होता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

पाकिस्तान की हताशा और भारत की शक्ति

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने फिर से सीमा पर दुस्साहस किया। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उनकी हर चाल को विफल कर दिया। हमारे वायुसेना के सशक्त रक्षा तंत्र ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया।

सीधा वार, सटीक संदेश

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने आतंक के अड्डों पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान में मौजूद कई ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी केंद्र, जो वैश्विक आतंकवाद के अड्डे माने जाते थे, ध्वस्त कर दिए गए। इन हमलों में सौ से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया।

पाकिस्तान की हड़बड़ाहट और भारत

मोदी ने कहा कि भारत की यह आक्रामकता संयम और सामर्थ्य का मेल है। दुनिया ने देखा कि जब भारत चाहता है, तो वह परिणाम दिखाकर रहता है। पाकिस्तान की सेना को खुद ही युद्धविराम की गुहार लगानी पड़ी। 10 मई को पाकिस्तानी DGMO ने संपर्क कर आगे कोई दुस्साहस न करने की बात कही।

नारी सम्मान और राष्ट्र सुरक्षा अब सर्वोपरि

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक नेतृत्वकर्ता की भूमिका में है। हमारे वीर सैनिकों ने जो साहस और पराक्रम दिखाया, वह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है। यह सिर्फ सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि भारत की बहनों के सिंदूर की रक्षा का प्रण था।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link