PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा इस बार खास होने वाला है। 25 सितंबर को वे यहां से प्रदेश को 1.08 लाख करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना जैसी बड़ी योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर मोदी जी बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत ट्रेन और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
राजस्थान में मोदी का 16वां दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजस्थान में उनके 22 महीने के कार्यकाल का 16वां दौरा होगा। भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मोदी लगातार प्रदेश में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कई चुनावी सभाओं में भाग लिया और विकास कार्यों का शिलान्यास किया। अगस्त 2024 में जोधपुर में हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में उन्होंने ई समन वारंट के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया। मई 2025 में बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा था।
ऊर्जा और सिंचाई परियोजनाओं की झड़ी
इस बार की घोषणाओं में 1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं और 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क शामिल है। इसके अलावा पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाए जाएंगे। धौलपुर में ईसरदा बांध और अन्य सिंचाई परियोजनाओं पर भी काम होगा। बाड़मेर, अजमेर, और अन्य जिलों में सड़क निर्माण और बिजली के लिए जीएसएस लाइनें भी बनाई जाएंगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
विकास की नई राहें
माही बांसवाड़ा की परमाणु विद्युत परियोजना से 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। बीकानेर में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना भी शुरू होगी। जैसलमेर, बाड़मेर और अन्य जिलों में 15.5 गीगावाट की विद्युत प्रसारण लाइनें बिछाई जाएंगी। पेयजल परियोजनाओं के तहत कई जिलों में पानी की सुविधा बेहतर की जाएगी। भरतपुर में नए पुल और अटल प्रगति पथों का निर्माण भी होगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert