Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rail Coach Restaurant: सीकर-रींगस समेत इन स्टेशनों पर अनूठी पहल, ट्रेन के डिब्बे बनेंगे होटल, मिलेगा 24 घंटे लजीज खाना

Rail Coach Restaurant in Sikar Rajasthan: रेलवे प्रदेश के छह रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करेगा। रेस्टोरेंट सीकर (Sikar Railway Station), रींगस (Ringas Railway Station), खातीपुरा, दुर्गापुरा, गैटोर जगतपुरा व दौसा जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शुरू किए जाएंगे।

Written by: Rajasthan Desk - News

Rail Coach Restaurant in Sikar Rajasthan: रेलवे प्रदेश के छह रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करेगा। ये रेस्टोरेंट ट्रेन के कबाड़ हुए डिब्बों से बनाए जाएंगे। जिन्हें शानदार ढंग से सजाकर उनमें एसी की सुविधा के साथ देसी व विदेशी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जयपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि मंडल में रेस्टोरेंट सीकर (Sikar Railway Station), रींगस (Ringas Railway Station), खातीपुरा, दुर्गापुरा, गैटोर जगतपुरा व दौसा जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शुरू किए जाएंगे।

Advertisement

जयपुर स्टेशन पर बनेगी फूड चौपाटी

वाणिज्य प्रबंधक मीना ने बताया कि रेलवे ने जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फूड ट्रक चौपाटी बनाना भी तय किया है। यहां लोग स्थानीय भोजन के साथ इटालियन, चाइनीज, साउथ इंडियन और अन्य प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

60 से 64 लोग कर सकेंगे भोजन

यह रेस्टोरेंट कंडम ट्रेनों के कोच को आकर्षक तरीके से सजाकर बनाया जाएगा। कोच पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। यहां लोग चलती ट्रेन में खाने का अहसास करते हुए खाने का लुत्फ ले सकेंगे। हर कोच में 60 से 64 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे।

Advertisement

24 घंटे मिलेगा भोजन

रेल कोच रेस्टोरेंट में दिन व रात को किसी भी समय भोजन किया जा सकेगा। यहां 24 घंटे खाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। हालांकि रेलवे यात्रियों के साथ बाहरी लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा या नहीं ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

Advertisement

टैंडर हुए, जल्द मिलेगी सुविधा

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक छहों रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच व फूड चौपाटी की सुविधा जल्द ही मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने टैंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही संबंधित फर्म कोच अधिग्रहित कर रेस्टोरेंट की साजो— सज्जा के साथ उसका संचालन शुरू कर देगी।

Advertisement

इनका कहना है:-

जयपुर मंडल में यह पहली पहल है। इससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेगी। जिसमें खातीपुर, दुर्गापुर,गेटोर जगतपुर,रींगस, सीकर और दौसा रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की स्थापना की जाएगी। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह सेवाएं प्रारंभ हो जाएगी। -कृष्ण कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link