Ramleela Manchan: दशहरा पर्व (Dussehra 2024) नजदीक आते ही जगह-जगह रामलीला के मंचन का आयोजन होता है, जिसमें नाटकीय रूप में रामलीला दिखाई जाती है। कोई राम बनता है तो कोई रावण तो कोई वानर। लेकिन, क्या होगा जब आपको पता चले कि माता सीता की खोज में लगे वानर ही खुद फरार हो जाए। सुनकर भले ही अजीब लगे, लेकिन ऐसा ही हुआ है उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में। जहां रामलीला में सीता की खोज में वानर बने दो कैदी फरार हो गए। अब पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है। आइये जानते हैं पूरा मामला।
सीता की कर रहे थे खोज, खुद ही हो गए फरार
दरअसल, उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में हर वर्ष की तरह ही इस साल भी रामलीला का मंचन हो रहा था, जिसमें कुछ कैदी वानर बने थे। जब सीता की खोज की बारी आई तो वानर रूप में दो कैदी मंचन कर रहे थे। इसी बीच मौका पाकर दोनों कैदी शातिराना तरीके से वहां से फरार हो गए। कुछ समय तक तो दोनों का इंतजार किया गया। बाद में जब वो नहीं लौटे तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
दोनों काट रहे थे सजा
इस चौंकाने वाली घटना के बाद जेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ में दोनों कैदियों की तलाश के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है। भागने वाले कैदियों की पहचान रुड़की के पंकज और गोंडा, यूपी के राजकुमार के रूप में हुई है, जिन्होंने रामलीला कार्यक्रम और चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर सीढ़ी के सहारे दीवार फांदकर भाग निकले।
दोनों गंभीर अपराधों के लिए सजा काट रहे थे, जिनमें पंकज को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन बंदी था। त्यौहारी सीजन के दौरान इस दुस्साहसिक तरीके से भागने से न केवल जेल प्रशासन चिंतित है, बल्कि संभावित सुरक्षा चूक भी उजागर हुई है। एसएसपी प्रेमेंद्र डोभाल की देखरेख में स्थानीय पुलिस ने भगोड़ों को फिर से पकड़ने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं और त्वरित कार्रवाई का वादा किया है।
एसएसपी प्रेमेंद्र डोभाल ने भागने की पुष्टि करते हुए कहा, “सुबह जैसे ही नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली, तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।” बयान से पता चलता है कि अधिकारी कितनी तत्परता और गंभीरता से स्थिति से निपट रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भागने वालों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert