Union Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 को आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं। इस दौरान 1 लाख की सैलरी वालों को 15 हजार देने की घोषणा की गई है। जानिए सैलरी वालों के लिए बजट में और क्या घोषणाएं हुई हैं?
1 लाख से कम सैलरी वालों की बल्ले-बल्ले
आम बजट के दौरान वित्त मंत्री ने पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा है कि संगठित क्षेत्र में पहली बार जॉब करने वालों को 1 महीने की सैलरी दी जाएगी। साथ ही 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, ईपीएफओ (EPFO) में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद 5 हजार की तीन किश्तों में मिलेगी। ये सैलरी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ (DBT) के जरिए तीन किस्तों में जारी की जाएगी।
इस स्कीम का फायदा करीब 2.1 लाख युवाओं को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी जरूर पढ़ें...
युवाओं और बेरोजगारी को लेकर घोषणा
युवाओं और बेरोजगारी को ध्यान में रखकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है। इससे देश के युवाओं को रोजगार में काफी हद तक फायदा मिलने वाला है।
नए टैक्स स्लैब को लेकर घोषणा
अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए किया गया है। इस व्यवस्था में 3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा। 7 से 10 लाख रुपए की इनकम पर 10 फीसदी की दर से आय कर लगेगा। 10 से 12 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 15 फीसदी की दर से आयकर लगेगा। वहीं, 12 से 15 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 20 फीसदी आयकर लगेगा और 15 लाख से ज्यादा के टैक्सेबल आय पर 30 फीसदी की दर से आयकर लगेगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






