Waiting Ticket News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) का नियम वेटिंग टिकट को लेकर बदला है। पहले वेटिंग टिकट लेकर कई लोग यात्रा करते थे उसको लेकर रेलवे की ओर से बदलाव किए गए हैं। जानिए वेटिंग टिकट के नए नियम (Waiting Ticket New Rule) के बारे में।
पहले कई बार कंफर्म टिकट ना मिलने पर यात्री विंडो से वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करते थे। वो उस टिकट पर यात्रा आसानी से कर लेते थे मगर अब रेलवे इसको लेकर सख्ती अपना रहा है। 1 जुलाई से इसको लेकर नियम में बदलाव किया गया है।
क्या वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकते हैं (Is Window Waiting Ticket Valid)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विंडो वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करना पहले भी वैध नहीं था। मगर रेलवे सख्त नहीं था। अब रेलवे विंडो वेटिंग टिकट को लेकर सख्त हो चुका है। अब वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा और विंडो वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
ये पढ़िए- IRCTC Ticket Booking Rules: अब रेल टिकट बुकिंग करते समय ना करें ये गलती, होगी जेल
IRCTC से खरीदे गए वेटिंग टिकट कैंसिल
पहले के नियमों के मुताबिक अगर टिकट एसी वेटिंग है तो एसी कोच में यात्रा की जा सकती थी। वहीं ऑनलाइन या IRCTC से खरीदे गए वेटिंग टिकट खुद ही कैंसिल हो जाते हैं।
विंडो वेटिंग टिकट को लेकर जुर्माना (Window Waiting Ticket Fine)
रेलवे के नए नियम के लागू होने के बाद अगर कोई यात्री स्लीपर कोच में विंडो वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करता है तो उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ उसे ट्रेन से उतारा भी जा सकता है। साथ ही टीटी को ये भी अधिकार है कि वो उसे जनरल डिब्बे में भेज दे।
इसलिए अब आप विंडो वेटिंग टिकट लेकर यात्रा ना ही करें तो बेहतर है।