Masked Aadhaar Card Download: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शातिर ठग ना ना प्रकार से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज होता है, जिससे पेन कार्ड, बैंक डिटेल समेत कई चीजें लिंक होती हैं। इसलिए ठग आधार कार्ड के जरिये लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं। ऐसे में सरकार बार बार लोगों से अपील करती है कि अपने आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा ना करें। पर क्या हो अगर आप अपने शहर से बाहर गए हो और आपको होटल में ठहरने के लिए आधार कार्ड देना पड़े? हो सकता है होटल में जमा आपके आधार कार्ड का गलत यूज हो? तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए?
क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? (What is Masked Aadhaar Card)
केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए मास्क्ड आधार कार्ड जैसी सेवा शुरू की है। यह आधार कार्ड आपके सामान्य आधार कार्ड जैसा ही दिखता है। मास्क्ड आधार आपके नियमित आधार कार्ड का एक संस्करण है, यानी एक दूसरी कॉपी, जिसमें आपके अद्वितीय आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं। इसका मतलब है कि केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं। यह आपकी गोपनीयता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि किसी और के द्वारा आपके मास्क्ड कार्ड को देखने पर आपके पूरे आधार नंबर का दुरुपयोग करने के जोखिम को कम किया जा सके।
यह भी जरूर पढ़ें...
मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Masked Aadhaar Card)
1. आधिकारिक UIDAI वेबसाइट पर जाएँ: https://uidai.gov.in/
2.”मेरा आधार” के अंतर्गत “आधार डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
3. अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और “OTP भेजें” पर क्लिक करें।
4.अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और “सत्यापन करें और डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
5.यहाँ मास्किंग विकल्प आता है: आपको “क्या आप मास्क्ड आधार चाहते हैं?” लेबल वाला विकल्प दिखाई देगा। यदि आप मास्क्ड संस्करण चाहते हैं तो इस बॉक्स को टिक करें।
6.डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
7.अपने नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों में (आधार के अनुसार) और अपने जन्म के वर्ष को YYYY प्रारूप में दर्ज करें ( यह डाउनलोड की गई PDF के लिए पासवर्ड के रूप में कार्य करता है।
डाउनलोड की गई फ़ाइल
-डाउनलोड की गई फ़ाइल एक PDF होगी जिसमें आपकी आधार जानकारी होगी।
-PDF पर UIDAI द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर भी किए जाएँगे और इसमें सत्यापन के लिए एक QR कोड शामिल होगा।