Ad image
सीकर का मौसम

Famous Market in Sikar: सीकर में यहां करें Karwa Chauth की शॉपिंग, सस्ते में मिलेंगे शानदार गिफ्ट आइटम्स, पार्टनर भी होगा सरप्राइज

- Advertisement -
सीकर का मौसम

famous market in sikar: करवा चौथ 2024 पर आपको बताते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन गिफ्ट्स के बारे में, जिनको करवा चौथ पर आप अपने पार्टनर को देकर उनका दिल जीत सकते हैं। साथ ही अगर आप सीकर राजस्थान से हैं, तो आपको बताएंगे कि आप करवा चौथ पर शहर में कहां से शॉपिंग कर सकते हैं। karwa chauth shopping places in sikar bazar cloths gifts markets

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor

Famous Market in Sikar: हिंदू धर्म में करवा चौथ का पर्व, प्रेम, सौहार्द और विश्वास का प्रतीक माना गया है। इस दिन विवाहित महिलाएं उपवास रखकर अपने पतियों के प्रति प्रेम व समर्पण को दर्शाती हैं। धर्म शास्त्रों के अनुसार, हिंदू धर्म के सभी प्रमुख उपवासों में करवा चौथ भी एक महत्वपूर्ण व्रत त्योहार है। मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन में मजबूती आती है और संबंध स्वस्थ व मधुर बने रहते हैं। इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 को है। इस दिन ​पति अपनी पत्नी को प्रेम स्वरूप उपहार देते हैं। ऐसे में आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन गिफ्ट्स के बारे में, जिनको करवा चौथ पर आप अपने पार्टनर को देकर उनका दिल जीत सकते हैं। साथ ही अगर आप सीकर राजस्थान से हैं, तो आपको बताएंगे कि आप करवा चौथ पर शहर में कहां से शॉपिंग कर सकते हैं।

करवा चौथ पर अपने पार्टनर को दें ये गिफ्टस (Karwa Chauth 2024 Gift Ideas)

साड़ी- स्त्रियों की सबसे पसंदीदा वस्तुओं में से एक है साड़ी। पिछले कई सालों में महिलाओं में साड़ियों को लेकर जबरदस्त क्रेज बढ़ा है। इसलिए करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को उसकी पसंदीदा कलर की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। यह बजट फ्रेंडली उपहार भी रहेगा और पत्नी के लिए भी सुशोभित।

चूड़ियां- स्त्री के सोलह श्रृंगार की वस्तुओं में से एक चूड़ियां सौभाग्य का प्रतीक मानी गई है। इसलिए करवा चौथ पर अपनी अर्धांगिनी को आप चूड़ियां भी गिफ्ट कर सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़ें...

ज्वेलरी- नारी श्रृंगार में आभूषण का बहुत ही अधिक महत्व होता है। अंगूठी, पाजेब, मांग टीका, तागड़ी, चूड़ामणि, हार, मणिबंध, मेखला आदि ऐसे आभूषण हैं, जो आप करवा चौथ पर अपनी प्रेयसी को उपहार में दे सकते हैं।

Karwa Chauth 2024 Virat Niyam for Unmarried Girl: करवा चौथ पर कुंवारी लड़कियां कैसे रखें व्रत? अलग हैं नियम, ना करें ये गलतियां

पर्स- रोजमर्रा के जीवन में होने वाली छोटी मोटी खरीदारी के लिए तो रोज ही पैसों का आदान प्रदान होता है। और चाहे पुरुष हो या महिला, जब घर से बाहर निकलते हैं तो पैसों की सबसे सुरक्षित जगह पर्स होती है। इसलिए आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर अच्छा सा पर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

फोटोग्राफ्स या मेमोरी एल्बम- आप अपनी पुरानी यादों के फोटोग्राफ्स से एक एल्बम बनाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट यादगार हो सकता हैं, क्योंकि इसमें आपके जीवन के हसीन पल कैद होते हैं।

फूलों का गुलदस्ता- आप अपनी पत्नी को फूलों को गुलदस्ता भी गिफ्ट कर सकते हैं,  जिससे आपके रिश्ते में महक फूलों की तरह महकती रहेगी।

इसके अलावा आप अपनी पार्टनर को एक बहुत अच्छी जगह डिनर पर ले जा सकते हैं उनके लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं या फिर उन्हें कोई खाने पीने की चीज पसंद है तो आप वह भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

सीकर के सबसे अच्छे मार्केट्स, जहां आप कर सकते हैं करवा चौथ की खरीदारी (Best Shopping Markets in Sikar)

तबेला बाजार (Sikar Tabela Bazar)- सीकर का मुख्य और सबसे पुराना तबेला बाजार, शहर के बीच में बसा हुआ है, जहां आपको जरूरत की तमाम चीजें मिल जाएंगी। यहां हर तरह की दुकानें हैं, जहां रेडीमेड कपड़ों से लेकर, बच्चों के खिलौने, घर सजावट, लेडीज से जुड़ी तमाम चीजें आपको सस्ते में मिलेंगी। इस मार्केट में सड़क के दोनों तरफ दुकानें, मॉल हैं, जहां हर तरह की वैरायटी में आपको सामान मिल जाएगा। महिलाओं की पहली पसंद तबेला बाजार है, यहां पर लगभग सभी जरूर की चीज मिल जाती है और करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को अगर कोई चीज गिफ्ट में देना चाहते हैं तो आप तबेला बाजार से वह चीज खरीद सकते हैं।

Karwa Chauth 2024 Vrat Niyam: करवा चौथ पर रख रही हैं पहली बार व्रत तो ना करें ये गलतियां, जानें नियम और सावधानियां

सुभाष चौक (Subhash Chowk Sikar)- सीकर का सुभाष चौक भी काफी पुराना और फेमस मार्केट है। यहां आपको सामान्य रूप से सभी वस्तुएं मिल जाएगी और यह शहर के बीचों-बीच भी बसा हुआ है।

मोचीवाड़ा बाजार- मोचीवाड़ा बाजार अन्य बाजार के मुकाबले सस्ता है यहां पर महिलाओं के महत्वपूर्ण चीज मिल जाती है।

जाट बाजार- जाट बाजार में आपको महत्वपूर्ण चीज मिल जाएंगी आप चाहे तो रीजनेबल प्राइस के ऊपर यहां से वस्तुएं खरीद सकते हैं।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Rupali kumawat
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in