Ad image
सीकर का मौसम

अगर बार बार चोट लग जाती है तो करें यह उपाय-Upay

- Advertisement -
सीकर का मौसम
Monika Agarwal
Written by: Monika Agarwal - Freelance Writer

Upay-चोट लगना आम बात है और हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी तो किसी न किसी वजह से जरूर चोट लगती ही है। लेकिन अगर आप को बार बार चोट लगती ही रहती है तो समझ जाएं की आप किसी दोष या फिर समस्या का सामना कर रहे हैं। अगर बार बार चोट लग जाती है तो इसका भी ज्योतिष शास्त्र में आसान सा उपाय बताया गया है जो आप को जरूर करना चाहिए और इसके बाद आप को चोट लगना कम हो जाएंगी। इसके अलावा आप को थोड़ा सा चौकन्ना तो खुद भी रहना होगा क्योंकि कई बार हमारी खुद की गलतियों के कारण ही हमें चोट लगती है। आइए जान लेते हैं किन उपाय को करके हम बार बार चोट लगने से बच सकते हैं।

Hanuman Mantras – मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, हनुमान जी की रहेगी असीम कृपा

बार बार चोट लगने पर कौन सा उपाय किया जा सकता है?

यह भी जरूर पढ़ें...

अगर आप को बार बार चोट लगती है तो आप को बजरंग बली जिनके पास बाहु बल है और जो इतने अधिक बलशाली हैं, की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने के लिए आप को मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जा कर सिंदूर, नारियल, पान, जनेऊ, सुपारी और लाल फल को अर्पित करना चाहिए। इसके बाद ही आप को हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। बाद में हनुमान जी की आरती करें। हनुमान जी के चरणों की सिंदूर की एक डब्बी को घर में ले आएं। रोजाना नहाने के बाद सुबह सुबह इस सिंदूर से अपने माथे पर तिलक लगा लें। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी और आप को चोट लगने की संख्या कम हो जायेगी।
इसके अलावा आप को खुद की लापरवाहियों के बारे में भी पता करना चाहिए और ऐसी नादानियां करने से बचना चाहिए ताकि खुद चौकन्ना रहा जा सके और चोट कम लग सके। इन उपायों को करने से निश्चित ही आपको कम चोट लगेगी।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Monika Agarwal
Freelance Writer
Freelance Writer at FM Sikar.
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]