Dausa News: देश में एक बार फिर बोरवेल में में गिरी बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दौसा जिले के 2 साल की बच्ची नीरू बोरवेल में गिर गई है। करीब 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि बच्ची बच जाए।
जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ नीरू को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दो साल की बच्ची नीरू को बचाने के लिए एक एलएनटी, चार जेसीबी (JCB) और दो ट्रैक्टर से निकालने का काम किया जा रहा है। पाइपों का 20 फीट का टनल बनाया गया है। रात भर से NDRF और SDRF दोनों टीम रेस्क्यू कर रही है। साथ ही इस मौके पर जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा और भारी पुलिस बल भी मौजूद है।
जानिए कैसे बोरवेल में गिर गई 2 साल की नीरू
ये घटना दौसा के बांदीकुई में बुधवार (18 सितंबर) की शाम की बताई जा रही है। जहां दो साल की नीरू 600 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची की मां ने बताया है कि घर के पास खेलते-खेलते वो बोरवेल में गिर गई। इसकी सूचना SDRF और NDRF को मिली और फिर टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
दौसा जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा- बच्ची को बचा लेंगे
दौसा जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया है कि बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। JCB की मदद से करीब 18 फीट की खुदाई हो चुकी है। उम्मीद है कि बच्ची को बचा लेंगे।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert