Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

PM Modi के जन्मदिन पर सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान को मिलने वाला है सौगात

PM Modi Birthday: आज पीएम मोदी अपना 74वां जन्मदिन (PM Modi 74th Birthday) मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने तोहफा बांटा और राजस्थान को कई सौगात देने वाले हैं।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

PM Modi Birthday: आज पीएम मोदी अपना 74वां जन्मदिन (PM Modi 74th Birthday) मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने तोहफा बांटा और राजस्थान को कई सौगात देने वाले हैं।

Advertisement

मंगलवार को अपने कद्दावर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भाजपा (BJP) 17 सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’ शुरू करने जा रही है। आज सुबह सीएम भजनलाल ने श्रमदान किया और सफाई उपकरणों का वितरण भी किया है। साथ ही इस स्पेशल मौके पर उन्होंने कहा कि वो आज राजस्थान की जनता को आज कई सौगात देने वाले हैं।

इंदौर की तरह राजस्थान को भी साफ-सुथरा रखने की इच्छा

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान का जो संदेश दिया था, उसका असर साफ नजर आ रहा है। लेकिन बिना जनभागीदारी के यह संभव नहीं है। मैंने देखा ऑफिस में साफ- सफाई और पौधे का ध्यान वहां के कर्मचारी ही रखते हैं। मैं इंदौर गया था। मैंने देखा कि वे लगातार नंबर एक पर आ रहे हैं क्योंकि, वहां के लोगों के मन में साफ-सफाई है। इसलिए हमें भी साफ-सफाई को आदत में डाल देना चाहिए। आइए हम सब मिलकर जयपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

‘एक पेड़ मां के नाम’ को आगे बढ़ाएं

राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 7 करोड़ पौधे लगाए हैं। आमतौर पर 25 फीसदी ही जिंदा रहते हैं लेकिन लगातार बारिश हुई, इससे 50 फीसदी पौधे जिंदा हैं। हमें संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए और इसी तरह पौधारोपण करना है।

बता दें, आज राजस्थान के अजमेर शरीफ में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 4000 किलोग्राम देसी घी में वेज पकवान बनाया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। साथ ही इस मौके पर लंगर की भी व्यवस्था होगी।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link