Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jaipur LPG Blast Update: जयपुर अग्निकांड हादसे में आई एक और बुरी खबर, 6 दिन बाद परिवार पर टूटा कहर, छाया मातम

Jaipur Gas Tanker Tragedy: Another Victim Dies, Death Toll Rises to 19

FM Sikar
Written by: FM Sikar
3 Min Read

Jaipur LPG Blast Update:  जयपुर में हुए गैस टैंकर अग्निकांड की लपटें अब तक शांत नहीं हो पाई है। बुधवार को जहां तीन जनों ने दम तोड़ दिया तो, आज फिर एक बुरी खबर आई है। बृहस्पतिवार को एसएमएस अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। इस बारे में चिकित्सकों ने जानकारी दी कि अस्पताल में अब भी 11 अन्य लोग इलाजरत हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

Jaipur Tanker Blast CCTV Video: जयपुर अग्निकांड का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, 15 साल पहले भी ‘धधक’ उठी थी राजधानी, अब-तक 11 की मौत

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि, “हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई है। फिलहाल अस्पताल में 11 लोगों का इलाज जारी है, जिनमें से दो से तीन लोगों को जल्द छुट्टी मिल सकती है।” उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय लालाराम की मौत हो गई, जो 60 प्रतिशत तक झुलस गए थे और वेंटिलेटर पर थे। लालाराम महेंद्रा सेज स्थित एक आईटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

लालाराम के दोस्त रामावतार ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से ऑफिस जा रहे थे, जब वह गैस टैंकर हादसे की चपेट में आ गए। रामावतार ने बताया कि लालाराम अविवाहित था और सांगानेर का निवासी था। वह हाल ही में आगरा हाईवे पर कनोता इलाके में शिफ्ट हुआ था।

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर धमाके में चपेट में आई स्लीपर बस, 5 यात्री जिंदा जले, हादसे के बाद दिखा भयावह मंजर

Advertisement

इस भीषण हादसे में बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो चुकी थी। 20 दिसंबर को जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे भीषण आग लगी और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए। घटना के समय 11 लोगों की मौत हो गई थी, और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।

यह हादसा जयपुर के लिए एक बड़े शोक का कारण बन गया है, और पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link