Ad image
Mon Aug 11, 9:02 am Sikar
28°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 64% | 🌬 हवा: 6.96 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar
- Advertisement -

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर धमाके में चपेट में आई स्लीपर बस, 5 यात्री जिंदा जले, हादसे के बाद दिखा भयावह मंजर

- Advertisement -
Mon Aug 11, 9:02 am Sikar
28°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 64% | 🌬 हवा: 6.96 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

जयपुर धमाका: स्लीपर बस में 5 यात्री जिंदा जले, 40 वाहन आग की चपेट में

FM Sikar
Written by: FM Sikar
4 Min Read

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास आज सुबह भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक स्लीपर बस समेत 40 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। हादसे में स्लीपर बस में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20-22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई।

एक गलती दे गई कई परिवारों को दर्द

सुबह करीब 6 बजे एक सीएनजी टैंकर गलत दिशा से आ रहा था और उसने एक एलपीजी ट्रक को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों में ज्वलनशील पदार्थ थे, जिसके कारण तेज धमाका हुआ और आग फैल गई। इस भयंकर आग की चपेट में हाईवे पर खड़ी और गुजर रही करीब 40 गाड़ियां आ गईं। एक किलोमीटर के दायरे में जली हुई गाड़ियां और मलबा फैला नजर आ रहा है।

- Advertisement -

यह भी जरूर पढ़ें...

स्लीपर बस का दर्दनाक मंजर

आग में एक स्लीपर बस बुरी तरह फंस गई, जिसमें सवार 5 यात्री जिंदा जल गए। बस के अंदर का नजारा इतना भयावह था कि शवों को पहचानना मुश्किल हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद भगदड़ मच गई, और बचाव कर्मियों ने अब तक बस से पांच शव निकाले हैं।

- Advertisement -

Jaipur LPG Tanker Blast: तेज धमाके से थर्रा उठा जयपुर, अब तक 5 की मौत, 150 घायल, दर्जनों मकान-वाहन क्षतिग्रस्त

राहत और बचाव कार्य जारी

घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत पहुंच गईं। दमकल की टीमों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन कुछ गाड़ियों में अब भी आग सुलग रही है। घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां 23-24 लोगों का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि घटना के पीछे सीएनजी टैंकर चालक की लापरवाही सामने आई है। टैंकर गलत दिशा में था और तेज रफ्तार में था, जिससे यह भयावह हादसा हुआ। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

- Advertisement -

स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया और राहत कार्य शुरू किया। दमकल कर्मी अब केवल बची हुई आग को बुझाने में जुटे हैं।

हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
- Advertisement -