Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास आज सुबह भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक स्लीपर बस समेत 40 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। हादसे में स्लीपर बस में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20-22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई।
एक गलती दे गई कई परिवारों को दर्द
सुबह करीब 6 बजे एक सीएनजी टैंकर गलत दिशा से आ रहा था और उसने एक एलपीजी ट्रक को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों में ज्वलनशील पदार्थ थे, जिसके कारण तेज धमाका हुआ और आग फैल गई। इस भयंकर आग की चपेट में हाईवे पर खड़ी और गुजर रही करीब 40 गाड़ियां आ गईं। एक किलोमीटर के दायरे में जली हुई गाड़ियां और मलबा फैला नजर आ रहा है।
अजमेर रोड़ #भांकरोटा, जयपुर में गैस टैंकर, पेट्रोल पंप व कई गाड़ियों में आग लगने की घटना बेहद दुखद है।
गैस टैंकर हुआ भीषण ब्लास्ट 🔥🔥सबकी रक्षा करे भगवान 🙏#Jaipur #fire #Blast pic.twitter.com/l4ZAHPX1l3
— sahani.sunil (@sahanisunil01) December 20, 2024
यह भी जरूर पढ़ें...
स्लीपर बस का दर्दनाक मंजर
आग में एक स्लीपर बस बुरी तरह फंस गई, जिसमें सवार 5 यात्री जिंदा जल गए। बस के अंदर का नजारा इतना भयावह था कि शवों को पहचानना मुश्किल हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद भगदड़ मच गई, और बचाव कर्मियों ने अब तक बस से पांच शव निकाले हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत पहुंच गईं। दमकल की टीमों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन कुछ गाड़ियों में अब भी आग सुलग रही है। घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां 23-24 लोगों का इलाज चल रहा है।
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि घटना के पीछे सीएनजी टैंकर चालक की लापरवाही सामने आई है। टैंकर गलत दिशा में था और तेज रफ्तार में था, जिससे यह भयावह हादसा हुआ। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्थिति नियंत्रण में
घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया और राहत कार्य शुरू किया। दमकल कर्मी अब केवल बची हुई आग को बुझाने में जुटे हैं।