Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे बाद भजनलाल सरकार ने इन्हें सौंपा कृषि मंत्री का कार्यभार- Krishan Kumar Vishnoi

Krishan Kumar Vishnoi: राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे (Kirodi Lal Meena Resign) बाद हलचल मची हुई है। किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री थे। इसलिए अब उनका ये कार्यभार एक नए मंत्री को दिया गया है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Krishan Kumar Vishnoi: राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे (Kirodi Lal Meena Resign) बाद हलचल मची हुई है। किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री थे। इसलिए अब उनका ये कार्यभार एक नए मंत्री को दिया गया है।

Advertisement

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Rajasthan Budget Session 2024) शुरू होने के दूसरे ही दिन भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफा का ऐलान किया। इसीलिए अब सदन में कृषि विभाग की जिम्मेदारी केके विश्नोई (Krishan Kumar Vishnoi) को दी गई है।

अब विधानसभा में कृषि विभाग से संबंधी सवालों के जवाब अब केके विश्नोई देंगे। मुख्यमंत्री ऑफिस से भी इसकी जानकारी सामने आई है। केके विश्नोई कृषि मंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगे। हालांकि, केके विश्नोई ही कृषि मंत्री होंगे या सत्र के बाद कोई और बनाया जाएगा इसको लेकर भी संशय बरकरार है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ये पढ़िए- Kirodi Lal Meena Resign: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, क्या दिल्ली में नहीं बनी बात?

बता दें, आदिवासी नेता किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर 4 जून से ही कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट राजस्थान में बीजेपी के लिए झटका देने वाला निकला। खासकर जिन 7 सीटों पर जीत की जिम्मेदारी पीएम मोदी ने उन्हें सौंपी थी, उसमें से 4 सीट बीजेपी हारी। इतना ही नहीं किरोड़ी लाल मीणा ने ये कहा था अगर दौसा सीट हारते हैं तो इस्तीफा दे देंगे। इसीलिए उन्होंने वचन निभाकर ये काम किया है।

Advertisement

जान लें, किरोड़ी लाल मीणा ने 6 बार विधायक का चुनाव जीता है। पूर्वी राजस्थान में उनका प्रभाव माना जाता है। साथ ही आदिवासी वोट बैंक में भी उनका पकड़ माना जाता है। मगर इस बार उनका ये जादू खास असर नहीं दिखा पाया।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link