Mehwish Rehman Love Story: मेहविश और रहमान की लव स्टोरी सीमा हैदर व सचिन की तरह है। चुरू के रहमान के घर वालों ने पाकिस्तानी दुल्हन को रस्मों-रिवाज के साथ अपना लिया है। साथ ही मेहविश भी राजस्थान के रंग में ढल गई है।
शनिवार 27 जुलाई 2024 को खबर आई कि चुरू जिले के पीथिसर गांव में पाकिस्तानी युवती रहमान (35) के प्यार में पहुंची है। हालांकि, शनिवार को पहले पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद उसी दिन मेहविश (33) नाम की ये लड़की जांच होने के बाद चुरू के पीथिसर गांव के रहमान के घर चली गई।

यह भी जरूर पढ़ें...
मेहविश का राजस्थानी रस्मों रिवाज के साथ मुंह दिखाई
रहमान के माता-पिता व आसपास के लोगों ने मिलकर रस्मों-रिवाज के मेहविश का गृह प्रवेश कराया और मुंह दिखाई आदि की रस्म की गई। इस दौरान मेहविश ने लाल रंग का ड्रेस पहना था। वो एकदम दुल्हन की तरह सजकर रहमान के घर में रहने लगी है। मेहविश को मुंह दिखाई में तोहफा भी मिला है।
सास ने मेहविश को राजस्थानी खाना बनाना सिखाया
रहमान की मां ने नई दुल्हन को राजस्थानी खाना बनाना सिखाया। बताया जा रहा है कि रहमान की मां ने कई प्रकार की सब्जियों को बनाया सिखाया। इसके बाद मेहविश ने रोटी और कई प्रकार की सब्जियां बनाकर सास-ससुर को परोसा। बहू के काम आदि को देखकर रहमान के माता पिता खुश हैं।
मेहविश का इस्लामाबाद में है ब्यूटी पार्लर
मेहविश ने अपने बारे में जानकारी दी है। मेहविश के बताए अनुसार, वो इस्लामाबाद की रहने वाली है। उसका वहां पर एक ब्यूटी पार्लर है जिसको चला रही थी। वहीं से वो रहमान से मिलने के लिए राजस्थान के चुरू में आई है। उसने ये भी बताया है कि वो रहमान से बेहद प्यार करती है और उसके साथ जिंदगी बिताना चाहती है।
बेटे के पसंद के साथ हूं मैं- रहमान की मां
पाकिस्तान से आई मेहविश को रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो (29) जासूस बता रही है। साथ ही वो इस रिश्ते से नाखुश है। उसने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है और दहेज का मामला भी दर्ज कराया है। जबकि, रहमान की मां ने कहा है कि वो बेटे की पसंद के साथ हैं। वो मेहविश को बेटी की तरह प्यार देंगी।
मेहविश को दो शादी से दिक्कत नहीं
रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने दो शादियों को लेकर आपत्ति जताई है और पुलिस से शिकायत की है। जबकि, मेहविश ने कहा है कि इस्लाम में दो शादियां जायज हैं। दो बीवियां भी रह सकती हैं। यानी कि मेहविश को दो शादी से कोई दिक्कत नहीं है। मगर फरीदा को ये मंजूर नहीं है।
45 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर आई है मेहविश
बता दें, मेहविश अभी रहमान के घर पर सास-ससुर के साथ रह रही है। रहमान कुवैत में रहता है। वो उससे मिलने के लिए 45 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर आई है। अब देखना है कि रहमान कुवैत से चुरू कब तक आता है। मेहविश के आने की जानकारी उसे परिवार ने दे दी है। साथ ही स्थानीय पुलिस भी मेहविश को पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






