Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (Ayushman Health Scheme) की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। जल्द ही आयुष्मान आरोग्य योजना का रजिस्ट्रेशन (Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana Registration Last Date) करवा लें।
अगर आप 31 जुलाई तक Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana के लिए पंजीकरण करवा लेते हैं तो आपको लाखों रुपए का मुफ्त इलाज का फायदा मिल सकता है। आप इसका लाभ 1 अगस्त से ही ले पाएंगे। अगर देरी कर दिए तो कई माह तक इंतजार करना होगा।
आयुष्मान आरोग्य योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं (Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana Registration)
योजना में जिले के सभी वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। राज्य के तमाम स्वास्थ्य अधिकारी इस योजना के साथ जुड़ने की अपील कर रहे हैं ताकि भविष्य में आप महंगे इलाज मुफ्त में करा पाएं।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजन को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। आपको इससे लाखों का फायदा हो सकता है।
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का प्रीमियम सरकार भरेगी
योजना डीपीसी डॉ. अलका राजपुरोहित ने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार भरेगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बीमा का प्रीमियम भी सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसलिए उन परिवारों का पंजीकरण स्वत ही हो रहा है।