Rajasthan Gas Cylinder 450 Rs: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सौगात दी है। अब राज्य में 450 रुपए (Gas Cylinder 450 Rs In Rajasthan) में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई है।
सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने घोषणा की है कि एनएफएसए (NFSA) के लाभार्थियों को 450 रुपए का गैस सिलेंडर दिया जाएगा। अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप गेहूं लेते हैं तो आपको इसका लाभ मिलने वाला है।
1.09 करोड़ परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर (Gas Cylinder 450 Rs In Rajasthan)
इस तरह से 450 रुपए का गैस सिलेंडर राजस्थान के राशन पाने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस योजना के 1.09 करोड़ परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई घोषणाएं मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की है।
सस्ता गैस गरीबों तक पहुंचाने का लक्ष्य
गौरतलब है कि अब तक इसका लाभ उज्जवला योजना के लाभार्थियों और बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था। मगर अब इसमें करीब 33 लाख परिवार और जुड़ जाएंगे। इससे और अधिक लोगों को सस्ते दामों पर गैस मिल जाएगा। इससे गरीब परिवार को सीधे लाभ मिल सकता है।
भजनलाल शर्मा पूरा कर रहे वादा
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर सीएम भजनलाल ने 1 जनवरी 2024 से 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया था। बता दें, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लोगों को केंद्र सरकार की और से 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था। जिस पर राजस्थान सरकार ने अलग से 150 रुपये की सब्सिडी देकर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की शुरुआत की थी।
बता दें, इस दौरान सीएम ने बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाकर 1000 इलेक्ट्रिक बस चलाने का ऐलान किया है। एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज( रिम्स), एक हजार इलेक्ट्रिक बसों की खरीद होगी।