Rajasthan Bandh News: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद राजस्थान में गुस्से और शोक का माहौल है। हमले के विरोध में हिंदू संगठनों और सर्वसमाज की ओर से शुक्रवार को कई जिलों में विरोध प्रदर्शन और बंद का ऐलान किया गया।
Rajasthan: In protest of the Pahalgam terror attack, a complete shutdown was observed in Sikar district. Markets in Sikar, Laxmangarh, Fatehpur, and Neem Ka Thana remained closed. VHP and community groups led the bandh, demanding strict action against terrorists and Pakistan.… pic.twitter.com/vLPNMh93bt
— IANS (@ians_india) April 25, 2025
सीकर और कोटा जैसे शहरों में बाजार पूरी तरह बंद रहे। कोटा में कुछ स्थानों पर दुकानों को बंद कराने के दौरान धक्का-मुक्की की घटनाएं सामने आईं। फाइनेंस कंपनियों के दफ्तरों को जबरन बंद कराने की कोशिशों में तनाव की स्थिति बनी। वहीं सीकर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सब्जी ठेलों को हटवाने पहुंचे, जिस पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया। कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस भी हुई और मोहल्ला कारीगरान में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने गश्त तेज कर दी है और अस्थाई चौकियां भी स्थापित की गई हैं। बॉर्डर पोस्टों पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। जिले में A श्रेणी की नाकाबंदी जारी है।
यह भी जरूर पढ़ें...
राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाए हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश देते हुए प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यह निर्देश आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
इस बीच जैसलमेर में लोगों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध दर्ज कराया, जबकि उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में रैली निकाली गई। पूरे राजस्थान में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश साफ नजर आ रहा है और सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।