Rajasthan Manrega News: राजस्थान के अजीबो गरीब मामला ने हैरान कर दिया है। राजस्थान (Rajasthan Manrega) में कुत्तों से मनरेगा मजदूरी (Rajasthan Manrega Dog News) की बात सामने आई है। जब तस्वीरें वायरल हुईं तो अधिकारियों को होश आया।
कुत्तों से मनरेगा मजदूरी का मामला
राजस्थान के पाली जिले के सेदियां गांव का ये मामला बतााय जा रहा है जहां मनरेगा का काम चल रहा है। ये गांव रानी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ईटंदरा के अंतर्गत आता है। वहीं पर ये मामला हुआ है। इस कारण राज्य भर में इसको लेकर चर्चा हो रही है।
मजदूरों की जगह कुत्तों की फोटो कर दी अपलोड
बताया जा रहा है कि मनरेगा मेट ने पोर्टल पर दो कुत्तों की फोटो अपलोड कर दी। कुत्तों की फोटो अपलोड होने के बाद पोर्टल पर 9 मजदूरों की हाजरी भी लगा दी गई। हालांकि, इसको लेकर एक्शन भी लिया गया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
मनरेगा मेट को किया गया ब्लैक लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकपाल चैन सिंह पंवार के आदेश पर बीडीओ ने एक्शन लिया है। इस लापरवाही के कारण मेट अरविंद कुमार को एक साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। बता दें, 30 अप्रैल को मेट को एक साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। साथ ही मजदूरों की हाजरी शून्य कर दी गई।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






