Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan News: CM भजनलाल के पिता ICU में भर्ती, गंभीर चोट लगी, जानिए क्या हुआ है

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के पिता को आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के पिता (Bhajan Lal Sharma Father) को चोट लगी है जिसके कारण इलाज किया जा रहा है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के पिता को आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के पिता (Bhajan Lal Sharma Father) को चोट लगी है जिसके कारण इलाज किया जा रहा है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में नहाते वक्त गिर गए। इस कारण उनको आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, पैर फिसलने के कारण वो गिर पड़े जिसके कारण उनको चोट लगी है। उनके चोट लगने की खबर लगने पर फौरन अस्पताल लेकर जाया गया।

आरबीएम अस्पताल की मेडिकल टीम के जरिए उनका इलाज किया जा रहा है। टीम के एक डॉक्टर ने जानकारी दी है कि उनका सीटी स्कैन किया गया है जिसमें उनके दाएं हिस्से की पांच पसलियां टूट गई हैं। फिलहाल उनका हालत स्थिर बताया जा रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

हालांकि, अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। ये भी कहा जा रहा है कि उनको जयपुर अस्पताल रेफर किया जाएगा। इसका फैसला मेडिकल टीम लेगी। वहां पर उनका आगे का इलाज होगा। गौरतलब है, आरबीएम अस्पताल के पीएमओ नगेंद्र भदौरिया ने बताया कि उनके पिता की पांच पसलियां टूट गई हैं।

Read Also- सांप ने 7 बार युवक को डसा, जान बचाने यूपी से आया राजस्थान के इस मंदिर, जानिए पूरा मामला- Rajasthan News

Advertisement

बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निवास जवाहर नगर में स्थित है। जहां पर उनके पिता किशन स्वरूप और माता गौमती देवी रहती हैं। यहीं पर ये लोग रहते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link