Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan PTI भर्ती परीक्षा में चयनित सैकड़ों अभ्यर्थियों की जाएगी नौकरी, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जेल भी भेजेंगे

Rajasthan PTI Recruitment Exam 2022: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीटीआई भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी को लेकर कहा है कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा जिन्होंने गलत तरीके से पीटीआई भर्ती के तहत नौकरी हासिल की थी। ऐसे लोगों को जेल भी भेजा जाएगा।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Rajasthan PTI Recruitment Exam 2022: सवाई माधोपुर के मित्रपुरा में जनसुनवाई के दौरान राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीटीआई भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का एलान किया। उन्होंने बताया कि 302 लोगों ने परीक्षा में नाजायज तरीके से पास होने की कोशिश की थी। कुछ को नौकरी मिल गई थी, जबकि कुछ अभी शुरू होने वाले थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा जिन्होंने गलत तरीके से पीटीआई भर्ती के तहत नौकरी हासिल की थी। ऐसे लोगों को जेल भी भेजा जाएगा।

Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान की जनता को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, इन जिलों में खुलेंगे 9 नए केंद्रीय विद्यालय

दिलावर ने बताया कि विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जांच के बाद इन 302 लोगों के नाम पता लगाए थे। एसओजी ने पाया कि इन लोगों ने परीक्षा में धोखाधड़ी की थी। इस जांच के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने 5 दिसंबर को एक आदेश जारी किया जिसमें इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ग्रेड III पीटीआई पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 की जांच में गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। बता दें कि शुरुआत में कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 जून 2022 को 5546 पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की थी, जिसमें 53,234 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा 25 सितंबर 2022 को जयपुर के 143 केंद्रों पर हुई थी, जिसके नतीजे उसी साल अक्टूबर में घोषित किए गए थे। हालांकि, इसके तुरंत बाद विवाद सामने आए, जिसके कारण एसओजी ने परीक्षा की जांच की।

इस मामले में, एसओजी ने कई लोगों को नकली डिग्री और प्रमाण पत्र इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था। जांच से धोखाधड़ी का दायरा सामने आया है। अभी तक 58 लोगों को नौकरी से अयोग्य घोषित किया जा चुका है।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link