Rajasthan News: केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए एक बड़ी शिक्षा-संबंधी घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राजस्थान के 7 जिलों में 9 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही देशभर में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इन नए विद्यालयों के लिए 8,232 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
राजस्थान के इन जिलों में खुलेंगे 9 केंद्रीय विद्यालय: राजस्थान में 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी, जिनमें राजसमंद और श्रीगंगानगर में 2-2 विद्यालय शामिल हैं।
इन जिलों के विशेष स्थानों पर स्कूल खुलेंगे-
- श्रीगंगानगर: सतराना, श्रीकरणपुर
- राजसमंद: राजसमंद शहर, भीम
- जोधपुर: फलोदी
- करौली: हिंडौन सिटी
- नागौर: मेड़ता
- अलवर: राजगढ़
- दौसा: महवा
इन स्कूलों में करीब 8,640 विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाएगी। सभी स्कूलों को ‘पीएम श्री विद्यालय’ के रूप में मान्यता दी जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
देशभर में शिक्षा के लिए बढ़ा कदम
राष्ट्रीय स्तर पर 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इससे लगभग 82,000 छात्रों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। वर्तमान में देश में 1,256 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें लाखों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
राजस्थान में अभी 78 केंद्रीय विद्यालय
राजस्थान में केवीएस के डिप्टी कमिश्नर, डॉ. अनुराग यादव ने बताया कि इन नए विद्यालयों के लिए ज़रूरी काम अच्छे से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन विद्यालयों के लिए प्रिंसिपल्स की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। अध्यापकों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। इस बीच, स्थानीय अनुबंध अध्यापकों को नियुक्त किया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आये।
नए केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश 2025-26 सत्र से शुरू होंगे। सैन्य और अर्धसैनिक परिवारों के बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। बाकी सीटों के लिए आम लोग आवेदन कर सकते हैं। इस नीति से केवीएस की समावेशी प्रवेश नीति साफ हो जाती है।
इन 85 नए स्कूलों में से 9 स्कूल राजस्थान में खुलेंगे, जो राज्य के 7 अलग-अलग जिलों में होंगे। इनमें श्रीगंगानगर और राजसमंद में दो-दो नए स्कूल खुलेंगे। इससे राजस्थान में शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। राजस्थान में अभी 78 केंद्रीय विद्यालय हैं, और इन नए स्कूलों के खुलने के बाद उनकी संख्या 87 हो जाएगी। इन नए स्कूलों के लिए सरकार ने 5,872 करोड़ रुपये दिए हैं। इस पैसे से स्कूल की इमारतें बनाई जाएंगी और शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।