Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों पर टिप्पणी करने के बाद विधानसभा में माफी मांगी। अब बीजेपी का एक और विधायक आदिवासियों के हिंदू होने को लेकर टिप्पणी किए हैं। देखिए इस बयान पर क्या होता है।
भाजपा के विधायक समाराम गरासिया ने विधानसभा में कहा है कि जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानता, उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर सियासत का पारा गरमाता दिख रहा है। क्योंकि, आदिवासियों पर दिए इस बयान को लेकर अब इन्हें भी विपक्ष घेर सकता है।
आदिवासियों को लेकर बीजेपी विधायक ने क्या कहा
आदिवासी विधायक समाराम गरासिया विधानसभा में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी की मौजूदगी में अनुदान मांगों पर बोल रहे थे। इसी दौरान गरासिया ने कहा कि जो आदिवासी धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन जाते हैं। सरकार को जांच करवाकर जनजाति की सूची से हटा देना चाहिए।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि खुद को हिंदू नहीं मानने वाले आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। ईसाई होने के बाद भी आदिवासी के नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं।
मदन दिलावर को मांगनी पड़ी माफी
बता दें, मदन दिलावर ने आदिवासी डीएनए को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद खूब बवाल मचा। यहां तक कि आदिवासी नेता और सांसद राजकुमार रोत मदन दिलावर के घर तक सैंपल देने पहुंच गए थे। जैसे ही विधानसभा सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने मदन दिलावर का जमकर विरोध किया और उनको सदन में बोलने तक नहीं दिया। इसी कारण उनको अंततः माफी तक मांगनी पड़ गई।