Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। इसलिए विधानसभा में विपक्ष उनको बोलने नहीं दे रहा था। इस वजह से मदन दिलावर ने विधानसभा में माफी मांगी है।
गुरुवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने “आदिवासियों के डीएनए’ को लेकर दिए बयान पर माफी मांगी है। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैं आदिवासी समाज से आता हूं। महाराणा प्रताप के साथ युद्ध में आदिवासियों ने भी सहयोग दिया था। आदिवासियों को अगर मेरी बातों से पीड़ा हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”
“आदिवासियों के डीएनए’ पर बयान देकर फंसे
मदन दिलावर को विधानसभा में घेरने को लेकर कांग्रेस पहले से तैयारी कर रही थी और जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के विधायक मदन दिलावर को घेरना शुरू कर दिए। सदन में मदन दिलावर को बोलने तक नहीं दिया। इसलिए शिक्षामंत्री ने माफी मांगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
ये भी पढ़िए- Video: डोटासरा को जेल में डालने की बात पर ये क्या बोल गए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर?
राजस्थान में जैसे ही मदन दिलावर ने “आदिवासियों के डीएनए’ पर बयान दिया। उसके बाद खूब बवाल मचा था। उनका ये बयान खूब वायरल भी हुआ। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर आलोचना भी हुई। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने उनको घेरना शुरू कर दिया।
राजकुमार रोत ने घेरा था
इतना ही नहीं सांसद राजकुमार रोत अपने आदिवासी समर्थकों संग डीएनए लेकर शिक्षा मंत्री के घर पहुंच गए थे। कुछ दिन पहले विधानसभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मदन दिलावर फिर आमने सामने दिखे, जिसके चलते भी खूब हंगामा हुआ था।