Rajasthan Post Office Bank Scam: राजस्थान के एक पोस्ट ऑफिस का होश उड़ाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कर रहे लोगों के खाता से करोड़ों रुपए गायब है। पोस्ट ऑफिस का ये घपला सुनकर सबके होश उड़ गए हैं।
इस मामले को लेकर पुलिस को जानकारी मिली थी। मगर आरोपी प्रांशु कई महीनों से फरार चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पैसे निकलवाने की कोशिश की जा रही है।
डाकघर में ठगी का कारोबार चल रहा था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूंदी जिले के नैनवा डाकघर का ये मामला है। ये मामला एक खाताधारक के कारण सामने आया। जब वो अपने खाता की जानकारी के लिए डाकघर गया। मगर उसका खाता खाली हो गया था। ये जानकर उसके होश उड़ गए और उसे ये पता चला कि उसके खाता के पैसे डाकघर के कर्मचारी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं। ठगी की बात पता चलने पर वो पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट कराया।
करोड़ों रुपए किए गए गायब
इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर मामले की जांच होने लगी। साथ ही लोग भी अपने खाता को जांचने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने लगे। इस तरह से करीब 20 खातों से करीब 1 करोड़ 66 लाख 80 हजार से अधिक रुपए गायब होने की बात का पता चला।
पुलिस के सामने आरोपी ने मानी ये बात
नैनवां थाने में करीब करोड़ों रुपए के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने खाताधारकों के पैसे शेयर मार्केट में निवेश किए थे। वो नेट बैंकिंग के जरिए पैसों को निकाल लेता था और शेयर मार्केट में इंवेस्ट कर देता था। नैनवा डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि 11 जून को उनके पास थाने में पोस्ट ऑफिस में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया था।
बता दें, साल 2021 में मध्य प्रदेश के खरगोन जिला में इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां पर पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के नाम पर करोड़ों रुपए का घपला हुआ था। वहां पर करीब 150 लोगों के साथ घपला किया गया था।