Rajasthan Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सभी जिलों को लेकर बारिश की चेतावनी जारी की है। 3 जिलों में अत्यंत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी की गई है। जानते हैं कि किस जिले को लेकर बारिश को लेकर क्या अपडेट है?
शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मैप जारी किया है। इस मैप में बताया है कि कहां पर किस लेवल की बारिश होने वाली है। आप इस मैप के जरिए अपने जिले का हाल जान सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि कहां पर किस लेवल की बारिश होने वाली है।
3 जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने मैप में अत्यंत भारी बारिश वाले इलाकों को लाल रंग से दिखाया है। इस अनुसार, बारां, झालवाड़ा और कोटा में अत्यंत भारी बारिश होने वाली है। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। इस कारण इन इलाकों में जल जमाव आदि की समस्या देखने को मिल सकती है।
सीकर में बारिश को लेकर क्या अपडेट है
सीकर में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है। इस जानकारी के मुताबिक, सीकर के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सीकर को ग्रीन कलर से दिखाया गया है। इसका मतलब है कि यहां पर बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है।
राजस्थान के अधिकतर जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी
जैसलमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, बूंदी आदि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों को ऑरेंज कलर से दर्शाया है। इन इलाकों में भी अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर का बारिश अलर्ट का मैप यहां पर देखें।