Rajasthan News: दिल्ली के IAS Coaching Center Accident से पूरा देश दहल गया है। वैसा ही हादसा जयपुर में हुआ है जहां पर 3 लोगों ने जान गंवा दी है। इसको लेकर सीकर नगर परिषद (Sikar Nagar Parishad) की नींद उड़ चुकी है।
बुधवार को जयपुर में रात से भारी बारिश होने के कारण एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इस बेसमेंट में एक 24 साल के युवक के अलवा दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जैसे कि दिल्ली के कोचिंग सेंटर में बच्चों की बेसमेंट में डूबने से मौत हो गई थी। जयपुर के घटनास्थल पर एनडीआरफ की टीम ने सुबह 6 बजे से पंप के जरिए पानी निकाला और साथ ही तीन लाशें निकाली गई हैं।
सीकर के कोचिंग और हॉस्टल्स को लेकर खतरा क्यों?
दिल्ली, जयपुर के बाद सीकर को लेकर चिंता हो रही है। सीकर को चिंता होने के कई कारण हैं। अगर यहां पर प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो अनहोनी घटनाएं घट सकती हैं। सीकर को लेकर खतरा क्यों है, इस बात को समझिए-
1. सीकर में भी जल-जमाव की भारी समस्या
सीकर में जल-जमाव की समस्या देखने को मिलती है। मानसून के आरंभ में जब बारिश हुई तो सड़क, दुकान व घरों में लोगों के पानी घुस गया था। इस नजारा को FM Sikar की टीम ने दिखाया था। आप सीकर जल जमाव की समस्या की ग्राउंड रिपोर्ट यहां देख सकते हैं। ये एक कारण है जिस कारण डर बना हुआ है।
2. शिक्षा नगरी है सीकर, कोटा के बाद सीकर का नंबर
राजस्थान में कोटा के बाद सीकर का नंबर आता है। यहां पर कोचिंग सेंटर्स से लेकर स्कूल-कॉलेज की भरमार है। इस हिसाब से यहां पर भी स्टूडेंट्स की संख्या काफी है। इसलिए यहां पर कोचिंग और हॉस्टल्स भी अधिक हैं। ऐसे में संभावना है कि यहां पर भी कोचिंग या हॉस्टल्स बेसमेंट में चल रहे हों। अगर एकाएक यहां पर पानी भर जाता है तो दिल्ली जैसा हादसा हो सकता है।
3. सीकर में भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने यहां पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसका मतलब है कि आज या कुछ दिनों में यहां पर अति बारिश होने के कारण जल जमाव हो सकता है। अगर अधिक बारिश होती है तो यहां पर भी समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़िए- Heavy Rainfall Alert: सीकर सहित 12 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, Orange Alert जारी
सीकर का नगर परिषद कितना है तैयार?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में घटना घटने के बाद सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने कहा है कि सीकर शहर में भी काफी इमारतें जल भराव क्षेत्र में बनी हुई है, जिनमें बरसात के मौसम में बेसमेंट में पानी भराव की समस्या हो सकती है। इस कारण कोई भी जनहानि हो सकती है।
सीकर में बनाई गई एक कमेटी
उन्होंने इस तरह की घटना को टालने के लिए या घटना से निपटने के लिए नगर परिषद सीकर द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारी की एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में जो कोचिंग सेंटर, हॉस्टल्स बने हुए हैं, उन सभी की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट करें ताकि यदि कोई कमी है तो नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जा सकें।
FM Sikar चाहता है कि ऐसी गंभीर समस्याओं को सामने लाकर घटनाओं को होने से टाला जाए। इसलिए अगर आपके यहां इस तरह की जन समस्या दिखती है तो हमें कमेंट करके या ईमेल के जरिए बता सकते हैं।