Heavy Rainfall Alert: राजस्थान में अगस्त में मानसून जमकर बरसने को तैयार है। पहले ही दिन मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में अति भयंकर बारिश होने की संभावना जताई है। यहां पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को बारिश को लेकर बुलेटिन जारी किया है। इसमें मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान के 12 जिलों में अति वर्षा होने की संभावना है। साथ ही इन जिलों में तेज सतही हवा, मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है।
सीकर सहित इन 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Mausam Kendra Issue Orange Alert in These Districts)
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से सीकर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, बूंदी, कोटा, चुरू, झुंझून, बारां, अजमेर और नागौर जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसलिए मौसम विभाग ने यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही खराब मौसम में सावधान रहने की सलाह दी है।
मेघगर्जन के दौरान रहें सावधान
इस खराब मौसम के दौरान मेघगर्जन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। मौसम विभाग केंद्र ने जारी बुलेटिन में कहा है कि मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें। लेकिन पेड़ के नीचे ना जाएं। घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कनेक्शन निकाल दें। साथ ही सामान्य मौसम होने पर इस्तेमाल करें।
दो दिन ऐसा रहने वाला है मौसम
साथ ही ये भी बताया गया है कि पूर्वी राजस्थान में 02 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान में 03 अगस्त से मानसून सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है। पूर्वी राजस्थान में अगले 5-7 दिनों तक बारिश अधिक होने की संभावना है। साथ ही तेज हवा, वज्रपात आदि भी देखने को मिल सकता है। कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है।
ये पढ़िए- Rajasthan Weather Update: अगस्त में कैसा रहने वाला है मौसम, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा