Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Weather Update: अगस्त में कैसा रहने वाला है मौसम, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से अगस्त के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया है। राजस्थान में अगस्त का मौसम (August Weather Update In Rajasthan) कैसा रहेगा ये जानकारी सामने आई है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से अगस्त के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया है। राजस्थान में अगस्त का मौसम (August Weather Update In Rajasthan) कैसा रहेगा ये जानकारी सामने आई है।

Advertisement

मौसम विभाग केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून सक्रिय होगा। बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की संभावना है। इस कारण अधिक बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी राजस्थान में भयंकर बारिश की संभावना (Heavy Rainfall In Eastern Rajasthan In August)

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में अगले 5-7 दिनों तक बारिश अधिक होने की संभावना है। साथ ही तेज हवा, वज्रपात आदि भी देखने को मिल सकता है। कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

कोटा, उदयपुर, जोधपुर व अजमेर के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिन तक बारिश देखने को मिल सकती है। इन इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इन सभी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़िए- Rajasthan Heavy Rainfall: 8 जिलों में बारिश मचाएगा तहलका, मौसम का “महा-अलर्ट” जारी

Advertisement

राजस्थान के 3 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Rain Yellow Alert)

मौसम विभाग जयपुर ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि आज बुधवार को दिन भर बादल छाए रहने वाले हैं। राजस्थान के तीन जिलों चूरू, बीकानेर और जैसलमेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इस कारण उमस से राहत मिल सकती है।

सीकर का मौसम शुष्क रहने वाला है (Sikar Weather Update)

जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, कोटा और बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। इस कारण लोगों को उमस आदि से परेशानी हो सकती है। हालांकि, अगस्त में बारिश होने के कारण राहत मिल सकती है। वहीं, उत्तरी छत्तीसगढ़ और दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और अजमेर से होकर जा रही है। इस कारण मानसून सक्रिय रहने वाला है।

Advertisement

Read Also- राजस्थान में अब ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर, इन करोड़ों परिवार को मिलेगा लाभ- Rajasthan Gas Cylinder 450 Rs

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link