Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश से अभी पूरी तरह राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर IMD Jaipur की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार को मौसम विभाग जयपुर ने बुलेटिन जारी किया है। इसमें एक जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, भरतपुर जिले के आसपास इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन की भी संभावना है। यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले तीन दिन तक इन इलाकों में बारिश
इसके अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जालौर, सिरोही जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन साथ हल्की बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट जारी किया है।
26 जिलों में बारिश का अलर्ट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर को राजस्थान के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापतगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जालौर, नागौर और पाली में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert