Rajasthan Rain Alert Today: राजस्थान में अगस्त के अंतिम सप्ताह में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग जयपुर ने कुछ इलाकों में अति भयंकर बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन में मंगलवार के मौसम का हाल बताया गया है। आज राजस्थान के किन इलाकों में बारिश होने की संभावना है जानिए। आज राजस्थान के कुछ इलाकों में जमकर बारिश होने वाली है। इन इलाकों में विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर में भारी बारिश होने वाली है। इन इलाकों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, पाली, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और जैसलमेर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा, वज्रपात और मेघगर्जन भी हो सकता है। इसलिए लोगों को खराब मौसम में बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है और सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा है। साथ ही मौसम डिपार्टमेंट की ओर से ये भी कहा गया है कि इन इलाकों में 28 से भारी बारिश में कमी देखने को मिल सकती है।
बारिश होने का कारण
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक तीव्र हुआ है। यह डिप्रेशन के रूप में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। इसलिए अगले दो-तीन दिनों में इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने तथा तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है। यही वजह है कि आने वाले दो-तीन दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।