Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश (Rajasthan Rain Alert) का कहर दिख रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून सक्रिय दिख रहा है इसलिए बारिश होने की संभावना है। सीकर सहित 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Rain Alert in Rajasthan) जारी किया गया है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की बुलेटिन के मुताबिक, आज सीकर, झुंझून, जयपुर, अलवर, नागौर, बूंदी, भीलवाड़ा, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर सतही तेज हवा, मेघर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।
मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line)
मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक, इस समय मानसून की ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) जैसलमेर, कोटा से होकर जा रही है। इसके कारण 19 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस कारण भी मौसम बदल सकता है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दिख रही है। टोंक और उदयपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। 15 जुलाई से पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) में मानसून सक्रिय होने के कारण कई जगहों पर अधिक बारिश हुई।
- टोंक में 89 मिमी बारिश
- उदयपुर के भींडर में 73 मिमी बारिश
- बाड़मेर के गिदा में 30 मिमी बारिश
राजस्थान में 4-5 दिनों के लिए मौसम का अपडेट
इसके प्रभाव से अगले 4-5 दिन तक पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। साथ ही इस दौरान सीकर, कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 17-18 जुलाई से कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।