Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर समेत कई जिलों में दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गर्मी और लू का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। विभाग ने सलाह दी है कि लोग दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें और धूप से बचाव करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी लू से बचाव के लिए पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
तीन दिन बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, अलवर, सीकर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में तेज आंधी और धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Pahalgam Attack Sikar Bandh: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कल सीकर रहेगा बंद, लोगों में भारी आक्रोश
मौसम में संभावित बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि आंधी के दौरान पेड़ गिरने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
फिलहाल प्रदेश में लोग गर्मी से बचाव के लिए छाते, सनग्लासेस और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं।