Ad image
सीकर का मौसम

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Rajasthan Weather Forecast: जयपुर, अलवर, सीकर और झुंझुनू में तेज आंधी और बारिश की संभावना। लोगों से अपील की गई है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें और दोपहर में बाहर न निकलें। तापमान में कमी आने की उम्मीद।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
Updated: April 27, 2025 04:36 PM (IST)

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर समेत कई जिलों में दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गर्मी और लू का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। विभाग ने सलाह दी है कि लोग दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें और धूप से बचाव करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी लू से बचाव के लिए पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

तीन दिन बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, अलवर, सीकर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में तेज आंधी और धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

यह भी जरूर पढ़ें...

मौसम में संभावित बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि आंधी के दौरान पेड़ गिरने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

फिलहाल प्रदेश में लोग गर्मी से बचाव के लिए छाते, सनग्लासेस और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in