Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव (Rajasthan Monsoon Update) हो रहा है। इस कारण राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। राजस्थान के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार को मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) ने बुलेटिन जारी किया है। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। साथ ही 10 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया (Orange Alert In Rajasthan)
मौसम विभाग ने राजस्थान में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर और झुंझून में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया (Yellow Alert In Rajasthan)
मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, अलवर, सीकर, चूरू, बारां, कोटा, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन व वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है।
09 से 13 अगस्त तक दोबारा मानसून एक्टिव (Rajasthan Monsoon Update)
मौसम विभाग ने राज्य में मानसून एक्टिव रहने की जानकारी दी है। विभाग ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान में कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में 09 से 13 अगस्त तक दोबारा मानसून एक्टिव होगा। साथ ही इन इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।