Ad image
Sat Jul 12, 6:52 am Sikar
24°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 91% | 🌬 हवा: 3.51 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar
- Advertisement -

REET 2025 Internet band News: रीट परीक्षा के चलते राजस्थान में इंटरनेट रहेगा बंद? नेट बंदी को लेकर आई बड़ी खबर

- Advertisement -
Sat Jul 12, 6:52 am Sikar
24°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 91% | 🌬 हवा: 3.51 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

Reet 2025 Internet band News: राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, REET 2025 कल और परसों आयोजित होगी। दिनांक 27 और 28 फरवरी 2025 को रीट एग्जाम होनी है। रीट एग्जाम के चलते जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा, इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। ऐसे में लोग जानना चाहा रहे हैं कि क्या सच में इंटरनेट बंद रहेगा?

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
4 Min Read

REET 2025 Internet band News: राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, REET 2025 कल और परसों आयोजित होगी। दिनांक 27 और 28 फरवरी 2025 को रीट एग्जाम होनी है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिनका उद्देश्य परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। वहीं रीट एग्जाम के चलते जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा, इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। ऐसे में लोग जानना चाहा रहे हैं कि क्या सच में इंटरनेट बंद रहेगा?

परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

- Advertisement -

REET 2025 परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने के लिए राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। इस बार परीक्षा में निम्नलिखित प्रमुख बदलाव देखने को मिलेंगे:
-फेस रिकग्निशन तकनीक: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह तकनीक फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने में मदद करेगी।
-सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और लाइव मॉनिटरिंग: परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी रहेगी और लाइव मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।
-फिंगरप्रिंट का उपयोग: अभ्यर्थियों की पहचान को और भी पुख्ता करने के लिए फिंगरप्रिंट का भी उपयोग किया जाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

रीट एग्जाम के कारण क्या बंद रहेगा इंटरनेट? (REET 2025 Internet band latest update)

- Advertisement -

परीक्षा के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर इंटरनेट बंद होने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रीट एग्जाम के चलते 27 फरवरी और 28 फरवरी को इंटरनेट बंद रहेगा, जिसके कारण फोन पे, पेटीएम जैसे यूपीआई एप काम नहीं करेंगे इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह कैश का इंतजाम रखें, इस तरह के कई मैसेज व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन, अभी तक आधिकारिक रूप से रीट के चलते इंटरनेट बंद करने की कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है। एफएम सीकर 89.6 ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इंटरनेट बंद करने को लेकर सवाल किया तो उनका कहना है कि अभी तक किसी भी जिले में इस तरह के आदेश जारी नहीं किए गए हैं।  राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभी तक किसी भी जिले में इंटरनेट बंद करने का कोई आदेश पारित नहीं किया गया। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें।

कपड़े पहनने के नियम और वस्त्रों की अनुमति (Reet 2025 cloths rules)

- Advertisement -

REET Exam 2025 में परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को सादे कपड़े पहनने होंगे। इस दौरान केवल चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति होगी। किसी भी प्रकार के धातु से बने आभूषण, जैसे कान की बालियां, अंगूठियां, चूड़ियां या वस्त्रों में धातु के बटन आदि की अनुमति नहीं होगी। पुरुष उम्मीदवार आधी या पूरी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट और पैंट पहन सकते हैं। महिलाओं को कुर्ती-सलवार, साड़ी या आधी/पूरी बाजू के ब्लाउज पहनने की अनुमति होगी। भारी बटन, मेटल से बने कपड़े, घड़ी, बेल्ट, हैंडबैग, स्कार्फ, शॉल, जूते, मौजे और टोपी पर भी प्रतिबंध रहेगा।

REET Exam 2025 Travel Guide: रीट अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, बसों में सफर फ्री, एग्जाम से पहले नोट कर लें ये जरूरी बातें

- Advertisement -
हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -