Ad image
सीकर का मौसम

RSRTC AC Bus: जुलाई से 4 नई एसी बसें चालू, 50 प्रतिशत मिलेगा छूट और जानिए क्या है रूट

- Advertisement -
सीकर का मौसम

RSRTC AC Bus: राजस्थान परिवहन निगम (RSRTC) ने जुलाई से नई एसी बसों को चलाने की घोषणा की है। साथ ही एक साथ तीन बसों का रूट तय कर दिया गया है। और इसके लिए इन लोगों को बस किराया में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News

RSRTC AC Bus: राजस्थान परिवहन निगम (RSRTC) ने जुलाई से नई एसी बसों को चलाने की घोषणा की है। साथ ही एक साथ तीन बसों का रूट तय कर दिया गया है। और इसके लिए इन लोगों को बस किराया में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

1 जुलाई से राजस्थान रोडवेज की तरफ से चार नई एसी बसें चलाई जा रही हैं। इन चारों बसों में महिलाओं और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को किराए में छूट दी जाएगी। इन लोगों को टिकट बुकिंग के वक्त छूट मिल जाएगी।

बीकानेर से बांसवाड़ा वाया अजमेर (Bikaner to Ajmer AC Bus) चलने वाली पहली बस एक जुलाई को दोपहर एक बजे बीकानेर डिपो से निकलेगी। ये बस रात आठ बजे अजमेर पहुंचने के बाद वहां से साढ़े आठ बजे बांसवाड़ा के लिए रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे वहां पहुचेगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

ये पढ़िए- ATM से पैसा निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं, बिना डेबिट कार्ड के ऐसे निकालें कैश- Cardless Cash Withdrawal

रिटर्न होते वक्त बांसवाड़ा से बीकानेर के लिए बस शाम 5 बज कर 15 मिनट पर रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। जोधपुर चलने वाली बस के रवाना होने का समय बीकानेर (Bikaner to Jodhpur AC Bus) से दोपहर 03.30 बजे रहेगा, जो रात को 9 बजे जोधपुर पहुंचेगी। साथ ही ये वापसी में सुबह 06.30 बजे जोधपुर से रवाना हो कर दोपहर 12.15 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी।

इस तरह से इन बसों को बेहतर सुविधा के साथ चलाया जा रहा है। आप इन बसों की टिकट बुकिंग यहां से कर सकते हैं। https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आप एसी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
- Advertisement -
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in