RSRTC AC Bus: राजस्थान परिवहन निगम (RSRTC) ने जुलाई से नई एसी बसों को चलाने की घोषणा की है। साथ ही एक साथ तीन बसों का रूट तय कर दिया गया है। और इसके लिए इन लोगों को बस किराया में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
1 जुलाई से राजस्थान रोडवेज की तरफ से चार नई एसी बसें चलाई जा रही हैं। इन चारों बसों में महिलाओं और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को किराए में छूट दी जाएगी। इन लोगों को टिकट बुकिंग के वक्त छूट मिल जाएगी।
बीकानेर से बांसवाड़ा वाया अजमेर (Bikaner to Ajmer AC Bus) चलने वाली पहली बस एक जुलाई को दोपहर एक बजे बीकानेर डिपो से निकलेगी। ये बस रात आठ बजे अजमेर पहुंचने के बाद वहां से साढ़े आठ बजे बांसवाड़ा के लिए रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे वहां पहुचेगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
रिटर्न होते वक्त बांसवाड़ा से बीकानेर के लिए बस शाम 5 बज कर 15 मिनट पर रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। जोधपुर चलने वाली बस के रवाना होने का समय बीकानेर (Bikaner to Jodhpur AC Bus) से दोपहर 03.30 बजे रहेगा, जो रात को 9 बजे जोधपुर पहुंचेगी। साथ ही ये वापसी में सुबह 06.30 बजे जोधपुर से रवाना हो कर दोपहर 12.15 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी।
इस तरह से इन बसों को बेहतर सुविधा के साथ चलाया जा रहा है। आप इन बसों की टिकट बुकिंग यहां से कर सकते हैं। https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आप एसी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






