Orange Alert In Rajasthan: राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather) ने अचानक से करवट ली है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार करीब राजस्थान के आधे से अधिक जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश आदि की चेतावनी जारी की गई है। IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रात से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। इस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, सबसे अधिक 11 मिमी बारिश भरतपुर के कामां में दर्ज की गई है। एक प्रकार से अब राज्य में प्री-मानसून का असर दिख रहा है।
राजस्थान के इन जिलों में Orange Alert
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनू, चूरू, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, जिले में कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सीकर के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट
अगर सीकर के मौसम की बात करें तो पिछले कुछ दिनों मौसम काफी शुष्क था। इस कारण लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी। अब सीकर का मौसम बदलता दिख रहा है। सीकर में अगले तीन घंटे में बारिश, तेज आंधी देखने को मिल सकती है।
ये पढ़िए- Rajasthan Monsoon Update: मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए राजस्थान में कब आएगा मानसून
राजस्थान का मौसम अगले 24 घंटे कैसा रहेगा?
साथ ही मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना दिख रही है। आज शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।